Bollywood

शादी के 4 महीने बाद ही संकेत भोसले ने सुगंधा से कहा, ‘मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना, तुम मुझे’, वीडियो

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने इसी साल अप्रैल में शादी की है। सुगंधा और संकेत की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी फनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सुगंधा मिश्रा और संकेत का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संकेत सुगंधा मिश्रा से कहते हैं कि, वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहते, ऐसे में सुगंधा उनके पास से उठ कर चली जाती है।

दरअसल सुगंधा और संकेत का यह वीडियो एक फनी वीडियो है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, संकेत, सुगंधा से कहते हैं कि, “यार मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना, तुम अब मुझे अच्छी नहीं लगती।” इस पर सुगंधा कहती है कि, “लेकिन तुम तो कहते थे कि मैं तुम्हारे सपनों की रानी हूं।

sanket

” यह सुनकर संकेत बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं “हां अब मैं उठ गया” यह सुनते ही सुगंधा वहां से चली जाती है। इन दोनों कलाकारों का यह फनी वीडियो 2 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं और इस पर फैंस लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।


बता दें, सुगंधा मिश्रा कॉमेडी के साथ-साथ सिंगिंग और शानदार एक्टिंग भी करना जानती है। उन्होंने टीवी के कई शो में लोगों को गुदगुदाया है। सुगंधा छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा भी रह चुकी है। वहीं उन्होंने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी काम किया है।

sanket bhosale sugandha mishra

sanket bhosale sugandha mishra

इसके अलावा सुगंधा फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ और ‘श्री’ मैं गाना गा चुकी है। सुगंधा ने अपने करियर की शुरुआत आरजे (रेडियो जॉकी) के रूप में शुरू की थी। ‘सा रे गा मा पा’ रियलिटी शो से सुगंधा ने दुनिया के सामने अपनी गायिकी का हुनर भी दिखाया था।

sugandha mishra

वहीं संकेत कॉमेडी और अभिनेता संजय दत्त की शानदार नकल उतारने के लिए जाने जाते हैं। संकेत भोसले के करियर की शुरुआत एनडीटीवी अमेजन के शो ‘असली नंबर वन’ से हुई थी। इसके बाद वह ‘गैंग्स ऑफ हंसीपुर’, ‘कॉमेडी रॉकेट’ में नजर आए। यहां से उन्हें धीरे-धीरे पहचान मिलना शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने ‘लाफ इंडिया लाफ’ में पार्टिसिपेट किया और फाइनल तक पहुंचे।

sanket bhosale sugandha mishra

संकेत को कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए देखा गया है। फैंस को भी संकेत की संजू बाबा की मिमिक्री सबसे अधिक पसंद आती है। संकेत कई बार कह चुके हैं कि वह संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं।


sanket bhosale sugandha mishra

बता दे, सुगंधा और संकेत की शादी 26 अप्रैल को जालंधर में हुई थी। इस दौरान सुगंधा और संकेत ने अपने दोस्त और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए। संकेत और सुगंधा की हल्दी से लेकर मेहंदी तक की फोटोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, वही फैंस भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।

Back to top button