चलती गाड़ी में घुसकर साहसी ट्रक ड्राईवर ने बचाई व्यक्ति की जान… वीडियो वायरल
कई बार सड़क दुर्घटना लोगों की खराब सेहत की वजह से भी हो जाती है। कुछ लोग होते हैं जो खराब सेहत के बावजूद भी गाड़ी चलाते हैं, ऐसे में कभी भी उनकी तबियत ज्यादा खराब हो जाती है और गाड़ी उनकी नियंत्रण से बाहर हो जाती है। गाड़ी के नियंत्रण से बाहर होते ही हादसा होना लगभग तय होता है। लेकिन कई बार लोगों की जान बचाने के लिए कोई वहां भगवान बनकर आ जाता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल:
एक ऐसा ही मामला आजकल अमेरिका में देखने को मिला है। आपको बता दें कि घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में एक व्यक्ति की जान ट्रक ड्राईवर ने चलती गाड़ी में घुसकर बचाई है। इसके बाद से पूरे अमेरिके में उस व्यक्ति की चर्चा हो रही है। जी हां वह व्यक्ति चलती गाड़ी में अपनी जान हथेली पर रखकर घुस गया और कार का ब्रेक लगाकर हादसा होने से बचा लिया।
अमेरिका की डिक्सन पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “हमने देखा कि एक नीले रंग की कार ट्रैफिक सिंग्नल को तोड़ते हुए निकल रही है। उस कार का हमारी टीम के एक स्क्वाड ने पीछा करना शुरू कर दिया। उसी समय वहां से एक ट्रक गुजर रहा था।
कार के शीशे से घुसकर लगाया इमरजेंसी ब्रेक:
यह ट्रक रैंडी टोम्पकिन्स का था। रैंडी को लगा कि कार के ड्राईवर की हालत ठीक नहीं हैं, वह गाड़ी चला नहीं पा रहा है। गाड़ी पर से उसका नियंत्रण हट चुका है और गाड़ी खुद-ब-खुद चल रही है। यह देखते ही रैंडी ने अपना ट्रक एक किनारे खड़ा किया और भागते हुए गाड़ी के शीशे से अन्दर घुसकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।
गाड़ी के रुकते ही पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गयी। पुलिस ने गाड़ी के ड्राईवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की गाड़ी के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे से यह घटना रिकॉर्ड हो गयी। रैंडी ने साहस दिखाते हुए अपने जान की परवाह किये बगैर उस व्यक्ति की जान बचा ली।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1389704397754622&set=a.317930211598718.71985.100001452249034&type=3&theater
इसके बाद से ही रैंडी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। रैंडी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वाह… मैंने एक व्यक्ति की जान बचाई है।
वीडियो देखें-
(2/2) Dash cam video of the incident: pic.twitter.com/KpS1RDaZ88
— Dixon Police (@DixonPolice) June 3, 2017