
Breaking news
आतंकी बुरहान वानी के पिता ने कहा-बेटे की शहादत पर गर्व,तीसरा भी जिहाद पर जाना चाहेगा तो नहीं रोकेंगे
जम्मू: 22 वर्षीय हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत पर पिता ने गर्व महसूस किया है। मुज्जफर अहमद वानी ने कहा है कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है।
स्कूल प्रिंसिपल वानी ने कहा,‘मुझे पता था कि बेटा नाम रोशन करेगा और उसने अंतत: शहादत पाई है।’ बुरहान का भाई खालिद वानी पिछले वर्ष मुठभेड़ में मारा गया था। उसका एक और भाई है। पिता का कहना है कि अगर उसका तीसरा बेटा भी कश्मीर के जिहाद की राह पर जाना चाहेगा तो वो उसे नहीं रोकेंगे।