कभी नहीं हुई अमृता सिंह और करीना की मुलाकात, एक्ट्रेस ने बताया कैसा है सारा-इब्राहिम संग रिश्ता
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के घर में खुशियों का माहौल है। दूसरे बच्चे के आने से दोबारा उनके घर में किलकारियां गूंज उठी है। वहीं तैमूर भी अपने छोटे भाई जहांगीर के साथ काफी इंजॉय कर रहे हैं। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम सिंह का भी तैमूर और जहांगीर के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है।
सारा तैमूर से बहुत प्यार करती है और वह आए दिन तैमूर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि, करीना और अमृता की मुलाकात कभी नहीं हुई। जी हां.. दोनों सैफ की पत्नी होने के बावजूद इन अभिनेत्रियों का कभी आमना सामना नहीं हुआ। यह बात करीना ने खुद एक इंटरव्यू में कही थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, करीना और अमृता के आपसी संबंध कैसे हैं? साथ ही करीना का सारा और इब्राहिम के साथ कैसा रिश्ता है?
दरअसल अभिनेत्री करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ में गई थी। इस दौरान उन्होंने अमृता सिंह को लेकर कई खुलासे किए। इस शो में जब करण ने करीना से पूछा कि, “आप अमृता और अपने बीच संतुलन कैसे बनाए रखती है? क्या आप एक दूसरे से बिल्कुल बात नहीं करते? ऐसे में करीना ने जवाब दिया था कि, “मैं सैफ से मिलने के बाद उनसे कभी नहीं मिली। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं पर हम कभी एक-दूसरे मिलते नहीं हैं।”
वहीं करीना ने अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “मैंने हमेशा सिर्फ सारा और इब्राहिम से यह कहा है कि मैं सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त बन सकती हूं, लेकिन मां नहीं क्योंकि उनकी मां बहुत ही अच्छी है जिन्होंने उन्हें बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। हां लेकिन कभी भी दोनों बच्चों में से किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी।”
बता दें, सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर के साथ शादी की थी। इससे पहले दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया इसके बाद ही शादी करने का फैसला किया था। लेकिन सैफ ने करीना से पहले मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ शादी कर ली थी। इन दोनों की लव मैरिज थी।
कहा जाता है कि, सैफ, अमृता को पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं बल्कि 12 साल के उम्र के फासले के बावजूद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और 13 साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया। इसके बाद सैफ अली खान ने अभिनेत्री करीना कपूर को अपना हमसफर बना लिया।
बता दें, करीना के साथ सारा और इब्राहिम की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। वह अक्सर ही करीना के साथ पार्टी करते नजर आते हैं। इसके अलावा जब भी कोई खुशी का मौका होता है तो सैफ के दोनों बच्चे करीना के साथ ही मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। वही अमृता सिंह का कहना है कि, “करीना को लेकर उनके दिल में कोई अलगाव नहीं है, बल्कि वह बहुत खुश हैं।”