लाशों पर पैर रखकर भागे लोग, कोई इंजन में बैठ गया तो कोई पहिए पर लटक गया…देखें खौफ की तस्वीरें
15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया है। तालिबान के नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण की मांग की है। वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं। अब ऐसे में काबुल में अफरा-तफरी का माहौल है लोग अफगानिस्तान छोड़कर भागने के लिए विमानों पर जैसे-तैसे सवार होना चाहते हैं। हालांकि तालिबान ने लोगों से अपील की है कि, वह अफगानिस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाए, बावजूद इसके काबुल में भगदड़ मची हुई है।
तालिबान के खौफ से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं काबुल एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ है। इसी बीच काबुल एयरपोर्ट पर 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह 5 लोग भगदड़ में मरे हैं या इन्हें गोली लगी है।
मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, लोग काबुल से निकलने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ रहे हैं। हर कोई तालिबान के खौफ से देश छोड़ना चाहता है। काबुल के लोग चाहते हैं कि, कोई अन्य देश इन्हें शरण दे दे ताकि उन्हें तालिबानियों के चंगुल से छुटकारा मिल जाए।
वहीं दूसरी तरफ तालिबान अधिकारियों का कहना है कि, अगर वे देश में रहने का फैसला करते हैं तो सभी लोगों को काबुल हवाई अड्डे से घर वापस आने की अनुमति दी जाएगी और नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। बता दे, इससे पहले तालिबान ने कहा था कि केवल पश्चिमी लोगों को देश छोड़ने की अनुमति दी जाएगी लेकिन अफगानियों को जाने की अनुमति नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ तालिबान लड़कों को काबुल की सड़कों पर गश्त करते देखा गया। तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि, जब एक अफगानी नागरिक काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दीवार पार कर रहा था, तभी एक काले कपड़े पहने तालिबान लड़के ने उसके ऊपर गोली चला दी जिससे अफगानी नागरिक अड्डे की दूसरी और गिर गया।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काबुल एयरपोर्ट से हवाई जहाज निकलने के दौरान उसमें तीन लोग विमान के पहियों से लटके हुए दिख रहे हैं, वहीं बाद में यह लोग एक घर की छत पर गिर जाते हैं।
बता दें, जब से राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर गए हैं तब से अब अफगानी लोगों को भी लग रहा है कि, उन्हें भी काबुल छोड़ देना चाहिए। ऐसे में शहर की स्थिति काफी खराब हो गई है और सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है। लोग पलायन के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं। अफगानी लोगों को लग रहा है कि जैसे तैसे काबुल से निकलकर अन्य देश उन्हें आसरा दे दे।
वहीं तालिबान का कब्जा होते ही सड़कों पर सफेद झंडे लगा दिए गए हैं। तालिबान ने जहां जहां अपना कब्जा किया है उसने वहां पर सफेद झंडे लगा दिए हैं। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि, तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर राज करने से पहले अपनी क्रूरता से बाज नहीं आ रहा है तो जब इसका सत्ता पर राज होगा तो यह अफगानियों का क्या हाल करेगा?
खबरों की माने तो अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद मौलाना हेबतुल्ला अखुंदजादा को नया मुखिया बना है। यह अमीर-अल-मोमिनीन यानी वफादारों का कमांडर की उपाधि से सम्मानित है।