कभी बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत अभिनेत्री थीं राखी, अब हालत हो गई इतनी बुरी पहचान नहीं पाएंगे
16 की उम्र में राखी ने की थी शादी, 26 में रचाया दूसरा ब्याह, लेकिन आज अकेली रहने को मजबूर
हिंदी सिनेमा में लीड एक्ट्रेस से लेकर साइड और सहायक रोल तक में दिग्गज़ अभिनेत्री राखी गुलजार ने ख़ूब नाम कमाया है. राखी गुजरे जमाने की एक बेहद मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा रही हैं. इस 15 अगस्त को राखी 74 साल की हो जाएगी. 15 अगस्त 1947 को उनका जन्म राणाघाट में हुआ था. आइए आज आपको इस सदाबहार एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते हैं.
राखी गुलजार आज एक गुमनाम ज़िंदगी जी रही है. उनका लुक भी अब पहले की तुलना में पूरी तरह से बदल चुका है. अगर आप उनकी तस्वीरें देखेंगे तो उन्हें पहली नज़र में आप पहचान ही नहीं पाएंगे.
कभी फ़िल्मी दुनिया की बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस रही राखी की खूबसूरती का रंग उड़ चुका है. उनके लहराते बाल भी अब छोट-छोट हो गए है और लगता ही नहीं है कि ये वे ही राखी है जो कभी फ़िल्मी पर्दे पर उतरकर सीधे दर्शकों के दिलों में उतर जाती थी.
राखी गुलजार अपनी पेशेवर ज़िंदगी के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी ख़ूब चर्चा में रही हैं. बता दें कि, उन्होंने दो शादियां की थी हालांकि उनकी दोनों ही शादियां सफ़ल नहीं हो सकी.
महज 16 साल की उम्र में उनकी पहली शादी हो गई थी. उन्होंने बंगाली फिल्म निर्देशक और पत्रकार अजय बिस्वास संग सात फेरे लिए थे. हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं टिक सका. दोनों के बीच एक समय के बाद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था और फिर नौबत तलाक की आ गई. राखी अजय बिस्वास से तलाक लेकर अलग हो गई.
तलाक के बाद राखी गुलजार के फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘बधू बरण’ थी. यह बंगाली फिल्म साल 1967 में प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1970 में हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ थी. राखी गुलजार की सफ़लतम फिल्मों में शर्मीली, कसमे वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिंकदर, दूसरा आदमी, जुर्माना, करण-अर्जुन, बाजीगर आदि शामिल हैं. राखी ने करीब 4 दशक तक फिल्मों में काम किया और वे ख़ूब मशहूर हुई.
बॉलीवुड में एंट्री के बाद राखी की नज़दीकियां मशहूर फिल्म लेखक गुलजार से हुई. फिर एक्ट्रेस ने दूसरी शादी साल 1973 में गुलजार से कर ली.
दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मेघना है और वे एक सफल फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. हालांकि राखी की दूसरी शादी भी सफ़ल नहीं रही. राखी और गुलजार ने तलाक तो नहीं लिया लेकिन दोनों सालों से अलग रह रहे हैं.