Bollywood

ये हैं बॉलीवुड की Hotest एक्ट्रेस Adah Sharma, जिनकी खूबसूरती के सब हैं क़ायल। देखें तस्वीरें…

अदा शर्मा (Adah Sharma) का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपने फोटोशूट्स अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। अदा शर्मा अक्सर फोटोशूट्स में अपना अनोखा अंदाज दिखाती हैं। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि अदा शर्मा का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में 11 मई 1989 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम एसएल शर्मा है जोकि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और उनकी माँ एक पारंगत क्लासिकल डांसर हैं। तो आइए आज हम देखते हैं अदा शर्मा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

बता दें कि एक तस्वीर में अदा शर्मा सब्जी बेचती हुई नज़र आती हैं और उस तस्वीर को देखकर कोई भी यही कहेगा कि यह तो सब्जी वाली ही है। तो हम आपको बता दें कि आप इस तस्वीर पर मत जाइए। ये सब्जी वाली नहीं हैं जनाब, ये हैं बॉलीवुड की Hotest एक्ट्रेस अदा शर्मा। जोकि मुख्यतः हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आती हैं।

Adah Sharma

अदा शर्मा की बचपन की फ़ोटो देखेंगे तो आप उन्हें बिल्कुल भी नहीं पहचान पाएंगे कि यह लड़की आज बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा रही है।

Adah Sharma

अदा शर्मा, आएं दिन अपनी अदाओं के माध्यम से सोशल मीडिया पर कहर ढाती रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।

Adah Sharma

अब अदा शर्मा के किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबरों पर जोर है।

Adah Sharma

इसके अलावा उन्‍होंने कुछ तम‍िल और तेलुगू फ‍िल्‍मों में भी काम क‍िया है।

adah sharma

अदा शर्मा बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं।

Adah Sharma

ये विद्युत जमवाल के साथ ‘कमांडो 2’ में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को ख़ूब पसंद भी किया गया था।

Adah Sharma

अदा ने ‘हम हैं राही कार के’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में ज्‍यादा चल नहीं सकीं।

Adah Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया था।

Adah Sharma

वाकई अदा शर्मा की ये तस्वीरें बहुत ही कमाल हैं।

Adah Sharma

बताया जा रहा है कि अदा शर्मा हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं, और ये तस्वीर उसी लुक टेस्ट की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर अदा शर्मा की हॉलीवुड फिल्म के लिए लुक टेस्ट बताया जा रहा है।

Adah Sharma

लेकिन घबराइए नहीं, अदा शर्मा की जिंदगी में ऐसा कोई तूफान नहीं आया है जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में ये काम करना पड़े।

Adah Sharma

इन तस्वीरों में बाल बिखरे हुए और पुरानी सी साड़ी पहने अदा के चेहरे से परेशानी झलक रही है।

Adah Sharma

तस्वीरों में अदा को पहचानना बेहद मुश्‍क‍िल है।

Adah Sharma

इन वायरल तस्वीरों में अदा शर्मा सब्जियां बेचती नजर आ रही हैं।

Adah Sharma

इस बार उनका कोई ग्लैमरस अवतार नहीं, बल्कि एक अलग रूप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Adah Sharma

अदा शर्मा अपने स्वैग और स्टाइल के वजह से सुर्खियों में रहती हैं।

Adah Sharma

वो अपने डांस विडियोज और ग्लैमरस तस्वीरें अक्‍सर इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Adah Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक़्सर अपने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं।

Back to top button