Trending

Rashifal 13 August: आज सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी ये 5 राशियां, मां दुर्गा देगी वरदान

राशिफल ज्योतिष शास्त्र की वह विधा है, जिसके माध्यम से भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास होता है। राशिफल का निर्माण ग्रह गोचर और नक्षत्र की चाल के आधार पर किया जाता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से मिलने वाला शुभ-अशुभ फल ही राशिफल कहलाता है। प्रतिदिन ग्रहों की स्थिति के अनुसार उनसे जुड़े जातकों के जीवन में घटित होने वाली घटनाएं भी भिन्न-भिन्न होती हैं। हम आपको आज यानि शुक्रवार 13 अगस्त का राशिफल बता रहे हैं। आइए देखते हैं, आज आपके सितारे क्या कहते हैं। तो पढ़िए Rashifal 13 August 2021

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

मेष राशि– वालों आज किसी भी काम को पूरा करने में जल्दबाजी ना करें, नहीं तो उस काम में कुछ कमियां रह जायेंगी । स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में कम और मोबाईल पर ज्यादा रहेगा | आज आप अपने फिजुल खर्चो पर काबू बनाये रखें | आज कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे | संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी मिलेगी | सही दिशा में किया गया उचित प्रयास जल्द ही आपको सफलता दिलायेगा

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

वृष राशि- वालों आज का दिन नई सौगात लेकर आया है | पहले से ही किये हुए निवेश का आज आपको फायदा मिलेगा | आज आप किसी खास मित्र की मदद करेंगे | आज आपके करोबार में बड़ा बदलाव आयेगा । लम्बे समय से चल रही स्वास्थ्य सबंधित समस्या से छुटकारा मिलेगा। आज आप अपने मेहनत से कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने में सफल होंगे | शाम को जीवनसाथी के साथ समय बितायेंगें, जिससे आपको खुशी का अनुभव होगा

durga maa

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

मिथुन राशि– वालों आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा | आप आपने भविष्य को आगे बढाने की योजनाओं पर ध्यान देंगे | आज के दिन कोई करीबी रिश्तेदार आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा । आज घर के बड़ो का सहयोग आपके साथ रहेगा । आज कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे | आपका समय परिवार वालों के साथ अधिक बीतेगा । जीवनसाथी की भवनाओ को समझने की कोशिश करेंगें। बच्चो का ज्यादा समय खेलने कुदने में बितेगा

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

कर्क राशि- वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा | आपको अपनी बचत में से कुछ पैसा निकालने की जरूरत पड़ सकते है | आज बेकार के कामों में आपका समय खराब हो सकता है | आज आप अपने बच्चो को कुछ अच्छा सिखा सकते है, जो उनके भविष्य में उन्हे काम आयेगा | आज जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे बनेंगे | आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी । छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है |

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

सिंह राशि– वालों आज किस्मत आपके साथ रहेगी | आज आप जिस काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे, वो आसानी से पूरा हो जायेगा | किसी दोस्त से मुलाकात आपको फायदा दिला सकती है । आज परिवार के लोगों के बीच मधुरता बढ़ेगी । आज आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए थोड़ा अधिक प्रयास करेंगे, इसमें पिता का सहयोग आपको प्राप्त होगा | जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे | महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहने वाला है

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

कन्या राशि- वालों आज कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करने की जरुरत है | दूसरों की सलाह पर ध्यान देंगे, तो वह आपके लिये फायदेमंद साबित होगा | छात्रों को आज शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी | आज आपको ऑफिस के किसी काम से यात्रा करना पड़ेगा । करोबारियो को आज उम्मीद से ज्यादा फयदा होगा । नवविवाहित दंपत्ति आज परिवार वालों को ख़ुशी की वजह देंगे | आज सेहत सम्बन्धी परिशानियों से छुटकारा मिलेगा |

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

तुला राशि- वालों आज आपके जीवन में कई नये बदलाव आयेंगे, जो आपके भविष्य के लिए फयदेमंद साबीत होंगें | सोशल मिडिया पर नये लोगों से आपकी दोस्ती होगी | आज समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी, तरक्की के नयें अवसर आपके सामने आयेंगें | दोस्तों के साथ मिलकर नया व्यपार शूरू करने की सोचेंगे | जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, आज उन्हें अच्छा क्लाइंट मिलेगा । विद्यार्थियों को आज कुछ नया सिखने को भी मिलेगा

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

वृश्चिक राशि- वालों आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा | छात्रों को आज कहीं से करियर संबंधी शुभ सूचना मिलेगी, जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बनेगा | जीवनसाथी के साथ कही घूमने का प्लान बनायेंगें जिससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । बच्चे माता–पिता के साथ पार्क में जाने की जिद्द करेंगे | समाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को आज जरुरतमंद की साहयता करने का मौका मिलेगा | बच्चो की खिलखिलाहट से घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी |

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

धनु राशि- वालों आज आपका दिन अच्छा रहेगा | घर के रूके हुए सभी काम आज आसानी से पूरे होंगे । किसी बात को लेकर आपके मन में उत्सुकता बनी रहेगी | आपकी बातों को लोग गंभीरता से सुनेंगे और उस पर अमल भी करेंगें | नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को किसी अच्छी कपंनी से जॉब का ऑफर आयेगा | आज आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा | आज घर पर धर्मिक कार्यो का आयोजन होगा |

Laxmi maa

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

मकर राशि- वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा | आज कार्यों को पूरा होने में कुछ अधिक समय लगेगा | इस राशि के जो लोग ऑनलाइन व्यापार करते है आज उन्हें बड़ा ऑर्डर मिलेगा | आज कार्यों को पूरा करने में परिवार वालो का सहयोग प्राप्त होगा | जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखेने से, रिश्तो में मजबूती आयेगी । बच्चें माता से अपने मन की बाते शेयर करेंगे । लवमेट्स के लिए आज का दिन खुशियाँ लेकर आयेगा |

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

कुंभ राशि- वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा | आज आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरुरत है | आज कुछ पुराने दोस्तों से फॉन पर लम्बी बात होगी, जिनके के साथ आप अपनी पूरानी यादे भी ताजा करेंगे | आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे | छात्रों को आज किसी टॉपिक को समझाने में सहपाठियों का सहयोग मिलेगा | कारोबार में निरंतरता बनी रहेगी | छोटे बच्चे आज किसी खिलौने की डिमांड अपने माता पिता से करेंगे

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

मीन राशि- वालों आज आपका दिन शानदार रहेगा | छात्रो को आज कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जिसमें गुरूओ का सहयोग प्राप्त होगा | आज घर पर थोड़े व्यावहारिक रहने की कोशिश करेंगे, जिससे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा | इस राशि के जो लोग वकील हैं, उनको कोई नया केस मिलेगा । कैमिस्ट की शॉप वाले लोगो को आज अच्छा मुनाफा होगा | आज आपके सभी काम सरलता पूर्वक पूरे होंगे | भाई बहन के रिश्तो में मजबूती आयेगी

आपने Rashifal 13 August का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को Rashifal 13 August का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में Rashifal 13 August 2021 से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मृतक के शव को एक पल के लिए भी अकेला क्यों नहीं छोड़ते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Back to top button