राहुल समेत कई नेताओं के बाद अब कांग्रेस का भी बंद हुआ ‘ट्विटर अकाउंट’, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि, बुधवार देर रात रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर, एआईसीसी महासचिव और पूर्व मंत्री अजय माकन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव और पूर्व केंद्र मंत्री जितेंद्र सिंह के ट्विटर अकाउंट पर भी कार्यवाई की गई है।
बता दे, पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी एआईसीसी सचिव ने एक अकाउंट बंद होने का मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टि्वटर प्रमुख जैक डोर्सी को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया और सभी के साथ अन्याय होने पर लड़ाई जारी रखने का वादा किया हम नहीं रुकेंगे। ट्विटर ने मेरा भी अकाउंट लॉक कर दिया है क्योंकि मैंने भी महिला एवं दलित उत्पीड़न के खिलाफ राहुल गांधी का समर्थन किया था। जल्दी ही असली के अच्छे दिन आएंगे और आप से डरेंगे नहीं, यह मेरी भविष्यवाणी है।”
क्या था मामला?
दरअसल राहुल गांधी ने बीते सप्ताह दिल्ली में हुए बलात्कार पीड़िता के परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर की थी। दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके परिवार से मुलाकात की थी। ऐसे में राहुल ने इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर दी। इसके बाद राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड हुआ और फिर बाद में लॉक कर दिया गया।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर नाबालिग पीड़िता की गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्यवाई का निर्देश दिया था। एनसीपीसीआर ने राहुल गांधी को इस तरह नाबालिग पीड़िता की तस्वीरों को शेयर करना कानूनी तौर पर गलत बताया था।
बता दें, एनसीपीसीआर और ट्विटर द्वारा भेजें अधिनियम की धारा 74 और यौन शोषण अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। हालांकि अदालत ने अभी याचिका पर किसी भी तरह का नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन उसने राहुल गांधी समेत प्रतिवादियों से जवाब मांगा है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की गई है। वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि, “यदि बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो यह अपराध हम एक बार नहीं बल्कि 100 बार करेंगे। जय हिंद। सत्यमेव जयते।”