डॉक्टरों की गलती ने ले ली 3 साल के कबीर की जान, खेल-खेल में निगल गया था चुंबक
चुंबक निगलने के कारण सवा तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने खेलते हुए गलती से चुंबक को खा लिया था। जिसके बाद बच्चे के परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन हॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की जान चले गई। बताया जा रहा है कि यह चुंबक पिछले 11 दिन से बच्चे के पेट में ही पड़ी थी। ये मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है।
खबर के अनुसार इंदौर के सिलिकॉन सिटी में ये बच्चा रहता था। यहां रहने वाले सुनील तिवारी के सवा तीन साल के बेटे कबीर ने 29 जुलाई को खेल-खेल में गलती से चुंबक निगल लिया था। परिवार के लोगों को जब ये बात पता चली तो वो परेशान हो गए। परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल लेकर गए। जहां पर बच्चे का एक्सरे करवाया गया।
एक्सरे करवाने पर बच्चे के पेट में चुंबक देखी गई। तब घर के लोग बच्चे के पेट से चुंबक निकलवाने के लिए उसे लेकर अरिहंत अस्पताल गए। अस्पताल प्रबंधन ने एंडोस्कॉपी से चुंबक निकालने की बात कही। लेकिन उस दिन एनेस्थिसिया एक्सपर्ट न होने की वजह से उन्हें अगले दिन आने को कहा। अगले दिन जब बच्चे के पेट से चुंबक निकाले जाने लगी तो उसकी मौत हो गई।
कबीर के पिता सुनील तिवारी ने बताया कि चुंबक निगलने के बाद कबीर को खांसी और बुखार हो गया। तो डॉक्टरों ने कहा कि जब ये ठीक हो जाएगा। तब इसके शरीर से चुंबक निकाल देंगे। इसके बाद सोमवार को बच्चे की एंडोस्कॉपी की गई और उसके बाद उसे बेहोश करने के लिए एनेस्थिसिया दिया गया।
डॉक्टरों ने बच्चे के पेट से निकला चुंबक भी दिखाया और कहा कि आधे घंटे में बच्चे को होश आ जाएगा। लेकिन करीब ढाई घंटे बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एनेस्थिसिया की ओवरडोज से बच्चे की मौत हुई है। परिवार के लिए इस पूरी घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन और डॉ. सोनल निवसरकर जिम्मेदार बता रहे हैं।
वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों ने तुंरत पुलिस को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल आकर मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि परिजनों ने चंदननगर थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है। इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। एमवाय अस्पताल में विशेषज्ञ टीम न होने की वजह से बच्चे का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।