भाई के दोस्त से दिल लगा बैठी थी मुकेश अंबानी की बहन। जानिए पूरी कहानी…
मुकेश अंबानी की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं कि कैसे उन्होंने नीता अंबानी को प्रपोज किया था और उन्हें शादी के लिए मनाया था। लेकिन क्या आप मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगावकर की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? दीप्ति की शादी गोवा के एक बड़े और मशहूर कारोबारी परिवार में हुई है। उनके पति का नाम दत्तराज सलगावकर है।
वह वी. एम. सलगावकर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं, जो अयस्क खनन, लौह अयस्क के निर्यात, रियल एस्टेट और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। वहीं उनकी पत्नी दीप्ति एक गृहिणी हैं। वह सदैव लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। तो आइए जानते है इन दोनों की प्रेम कहानी के बारे में…
दरअसल यह बात साल 1978 की है, जब धीरूभाई अंबानी का परिवार मुंबई की उषा किरण बिल्डिंग के एक फ्लैट में रहता था। अंबानी फैमिली 14 वीं मंजिल पर रहती थी, जबकि सलगावकर परिवार 22 वीं मंजिल पर रहता था। इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच मेलजोल बढ़ा और कारोबारी वासुदेव सलगावकर के बेटे दत्ताराज मुकेश अंबानी के बेहद करीबी दोस्त हो गए थे। दोनों का अक्सर घर आना-जाना रहता था। इसी दौरान दत्ताराज की मुलाकात दीप्ति से हुई। करीब 5 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 1983 में शादी कर ली थी।
बता दें कि शादी के बाद सलगावकर फैमिली के साथ दीप्ति भी गोवा ही शिफ्ट हो गईं और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने का फैसला लिया है। इस तरह दो कारोबारी परिवार आपस में रिश्तेदार भी हो गए। खुद दत्ताराज सलगावकर ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुकेश अंबानी उनके अच्छे दोस्त थे और दोनों घर आते-जाते थे। यहीं उनकी मुलाकात दीप्ति से हुई थी। उन्होंने कहा कि यह जानकारी दोनों ने अपने परिवार वालों को दी और दोनों ही तुरंत राजी हो गए।
गौरतलब हो कि दीप्ति के पति दत्तराज सलगावकर काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में एमबीए भी किया है। उन्हें घूमने-फिरने के साथ ही फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है, जबकि दीप्ति को पढ़ने का शौक है।
शादी के बाद दीप्ति परिवार के साथ गोवा शिफ्ट हो गई। राज और दीप्ति के दो बच्चे हैं। जिनका नाम इशिता सलगावकर और विक्रम सलगावकर है। विक्रम व्हार्टन बिजनेस स्कूल से स्नातक हैं, जबकि इशिता की पत्रकारिता और कला में रुचि है। इशिता की शादी मशहूर कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी से हुई है।
वहीं आप सभी को मालूम हो कि दीप्ति अपने पति के साथ जिस घर में रहती हैं, उसका नाम ‘हीरा विहार’ है। यह घर किसी महल से कम नहीं है। कहते हैं कि यह घर इतना बड़ा है कि इसके मुख्य दरवाजे से घर तक पहुंचने में गाड़ी की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा भी गोवा में दीप्ति और दत्तराज के कई आलीशान घर हैं, जिनकी डिजाइन विदेशी इंजीनियर्स द्वारा तैयार की गई है।
इतना ही नहीं, कहा यह भी जाता है कि जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। तो दीप्ति सलगावकर और नीना कोठारी ने ही मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका अदा की थी। मां कोकिलाबेन के साथ दोनों ही बहनों ने भाईयों के कारोबारी विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मदद की थी।