जब एयर होस्टेस ने सुरेश रैना को समझ लिया सचिन तेंदुलकर का बेटा, पास ही बैठे थे सचिन
जब सचिन के बेटे के रूप में हुई सुरेश रैना की पहचान, सालों बाद खुद किया बड़ा खुलासा
क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम इस समय राज कर रही हैं. कहने को तो भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत की आत्मा क्रिकेट में बसती है. हिन्दुस्तान का सबसे पसंदीदा खेल है क्रिकेट. ख़ास बात यह है कि हमारे देश में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है.
क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई धुरंधर और महान खिलाड़ी आए लेकिन जो नाम और शोहरत सचिन तेंदुलकर ने कमाई वो दुनिया के किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को नहीं मिल पाई. इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, पूरी दुनिया उन्हें क्रिकेट का भगवान (Gd Of Cricket) के नाम से जानती है.
कई क्रिकेटर्स अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेला. कई क्रिकेटर्स ने सचिन तेंदुलकर को देखकर ही क्रिकेट में हाथ आजमाने का फ़ैसला लिया था. भारत के कई मशहूर क्रिकेटर्स सचिन को अपना आदर्श मानते हैं और इस सूची में भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम भी शामिल है.
सुरेश रैना फ़िलहाल अपने जीवन पर लिखी “बिलीव: व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टौट मी” नाम की किताब के कारण सुर्ख़ियों में है. इस किताब में सुरेश रैना ने कई ख़ास बातों को जगह दी है. वहीं उन्होंने इसमें उस किस्से का भी जिक्र किया है जब एक बार महान सचिन तेंदुलकर के साथ हवाई यात्रा कर रहे थे और एक एयर होस्टेस ने उन्हें सचिन तेंदुलकर का बेटा समझ लिया था. आइए आज आपको इस किस्से के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बता दें कि, यह किस्सा साल 2006 से जुड़ा है. तब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुरेश रैना बिलकुल नए थे. भारतीय टीम मैच के लिए एक शहर से दूसरे शहर जा रही थी. इस दौरान फ्लाइट में सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर के साथ में थे. भारत के ये दोनों स्टार क्रिकेटर बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे. तब ही फ्लाइट में एक एयरहोस्टेस ने सचिन तेंदुलकर से ऑटोग्राफ लिया.
सुरेश रैना ने अपनी किताब में बताया कि, सचिन तेंदुलकर को देखकर एक एयर होस्टेस उनके पास ऑटोग्राफ लेने के लिए आई. इसके बाद सुरेश रैना को देखते ही एयर होस्टेस उन्हें सचिन का बेटा अर्जुन समझ बैठी और उन्हें अर्जुन समझकर ही बात की. रैना ने अपनी किताब में लिखा कि मुझसे एयर होस्टेस ने सवाल किया कि, “हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?”
एयर होस्टेस से सुरेश रैना कुछ कह पाते इससे पहले ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मोर्चा संभाल लिया और सचिन ने एयर होस्टेस से कहा कि, ‘वे दोनों ठीक हैं लेकिन अंजलि (सचिन की पत्नी) हाल ही में अपनी पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए उससे (अर्जुन) नाराज थीं.’
रैना ने आगे किताब में लिखा कि, एयर होस्टेस को अपनी गलती समझ में आ गई थी. दरअसल, कोई सुरेश रैना के साथ जब तस्वीर ले रहा था तब एयर होस्टेस को इस बात का अंदाजा हो गया था कि, वह अर्जुन नहीं बल्कि खुद एक भारतीय क्रिकेटर था. इस घटना के बाद एयर होस्टेस ने रैना के पास आकर अपनी अनजाने में हुई गलती के लिए माफी भी मांगी थी.
बता दें कि, सचिन की शादी साल 1995 में खुद से 6 साल बड़ी अंजली तेंदुलकर से हुई थी. दोनों दो बच्चों बेटी सारा और बेटे अर्जुन के माता-पिता हैं. अर्जुन अपने पिता सचिन के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट में अपना करियर बना रहा है.