Bollywood

हाथापाई पर उतर आई थी करिश्मा कपूर और रवीना टंडन, एक दूसरे को विग और हिल से पीट रहे थे

कहते हैं दो औरतों के बीच कभी भी आपस में नहीं बनती है। उनमें किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो ही जाता है। ये बात बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भी लागू होती है। जब दो बड़ी अभिनेत्रियां किसी एक ही फिल्म में साथ में काम करती हैं तो उनके बीच अनबन भी होती है। इसे बॉलीवुड की कैट फाइट के नाम से भी जाना जाता है। अब करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की फेमस फाइट का यह किस्सा ही ले लीजिए।

karishma kapoor and raveena

करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों ही 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वर्तमान में दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं। लेकिन एक जमाना ऐसा भी था जब दोनों एक दूसरे को विग और हिल से मारने को तैयार हो गई थी। इस बात का खुलासा खुद मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2007 में ‘कॉफी विद करण’ में किया था। ये तब की बात है जब दोनों फिल्म ‘आतिश: फील द फायर’ की शूटिंग कर रही थी। इस शूट के दौरान दोनों की बातचीत इतनी अधिक बढ़ गई थी कि वे हाथापाई पर उतर आई थी।

Farah Khan

दरअसल फराह खान ‘कॉफी विद करण’ शो में आई हुई थी। यहां शो के होस्ट करण जौहर ने फराह खान से सवाल किया था कि क्या आप ने कभी दो अभिनेत्रियों को आपस में लड़ते हुए देखा है? इसका जवाब देते हुए फराह ने करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की कैट फाइट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था।

karishma kapoor and raveena

फराह ने कहा था कि ‘आतिश फिल्म की शूट के दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ एक सॉन्ग पर काम कर रहे थे। तब दोनों की फाइट हो गई थी। दोनों किसी टीनेजर की तरह लड़ रहे थे। वहाँ दोनों एक दूसरे पर विग से हमला कर रहे थे, जिसपर मोतियां लगे हुए थे।’

Farah Khan

फराह इस फाइट के बारे में आगे कहती हैं ‘कोई विग से मार रहा था, तो कोई अपनी हिल से सामने वाले का पैर कुचल रहा था। ये सब एकदम बचकाना था। मैं ये बात दावे के साथ बोल सकती हूं कि यदि अब वे दोनों (करिश्मा रवीना) इन चीजों को याद करेंगी तो बहुत हँसेंगी।’

karishma-kapoor-and-raveena

गौरतलब है कि करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म में भी एकसाथ काम कर चुकी है। एक अन्य इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और आमिर खान सहित राजकुमार संतोषी भी उनकी और करिश्मा कपूर की फाइट से तंग आ गए थे। ऐसे में दोनों की फाइट रुकवाने के लिए उन्होंने दोनों अभिनेत्रियों को रस्सी से बांध दिया था।’

raveena tandon

रवीना टंडन बताती हैं कि ‘आमिर खान और सलमान खान ने पूरी कोशिश करी कि हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाए। फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सीन था जब मुझे और करिश्मा को खंबे से बांधा गया था। ऐसे में हमारी फाइट को सुलझाने के लिए राज जी ने कहा कि जब तक तुम दोनों एक दूसरे से बात करना स्टार्ट नहीं करती तब तक तुम्हें खोला नहीं जाएगा।’

वैसे आप लोगों को ये किस्सा कैसा लगा हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Back to top button