साप्ताहिक राशिफल: लक्ष्मी की कृपा से इस सप्ताह 2 राशियों का बन रहा राजयोग, होगी पैसों की बारिश
आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
इस सप्ताह आपका बुद्धि विवेक अच्छा काम करेगा। किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा। कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं। आप सीमित एवं आवश्यकतानुसार ही व्यय करें। आपका साहस और तेज आपको सभी से अलग महसूस कराएगा। जो आपके लक्ष्य प्राप्ति में मदद भी करेगा। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यालय में कुछ नया काम करने को मिल सकता है।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन के लिए यह सप्ताह बहुत ही आनंददायक रहने वाला है।
करियर के विषय में : इस सप्ताह व्यापार व कामकाज की स्थिति बेहतर रहेगी।
हेल्थ के विषय में : आप शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहेंगे।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
वृषभ राशि वाले ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें। पद लाभ का योग बन रहा है। इस सप्ताह किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी तो अनावश्यक खर्च भी आ सकते हैं। आपको ये पैसे न चाहते हुए भी खर्च करने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं। आगे के कामों की योजनाएं बनाना आपके लिए बहुत आसान रहेगा। झूठ बोलने से बचें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं।
प्यार के विषय में : इस सप्ताह प्रेमी से संबंधों में सुधार होने के योग हैं। अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
करियर के विषय में : कारोबार में इस सप्ताह आपको कोई गुड न्यूज मिलेगी।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहेगा, बेवजह का तनाव नहीं लेना चाहिए।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
आपको इस सप्ताह किसी अपने से धोखा मिलने की आशंका है। संभलकर रहें। आर्थिक योजनाओं में किया गया निवेश लाभप्रद होगा। अपनों के साथ आपको सहयोगात्मक रूख अपनाना होगा। आपको प्रशंसा प्राप्त होगी। सामाजिक सम्मान मिलने से आपका मनोबल बढ़ा रहेगा। बड़े भाई के साथ साझेदारी में व्यापार करते हैं तो उनसे व्यापारी मामलों में चर्चा होगी जिसमें नये नियम कानून बनेंगे।
प्यार के विषय में : शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में समय थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है।
करियर के विषय में : नौकरी में कोई बडा प्रोजेक्ट मिलेगा जिससे आपको कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह गले के रोग आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है। आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें। जोखिम लेने से भी बचें। परिवार के लोग आपको अपना प्रेम देंगे और घर की जिम्मेदारियों में आपकी भागीदारी से वो खुश होंगे। छात्रों को अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकता है। आपकी छोटी-सी लापरवाही भविष्य के लिए समस्याएं पैदा कर सकती हैं।
प्यार के विषय में : रिश्तों में नयापन लाने के लिए आप लवमेट को कोई उपहार दे सकते हैं।
करियर के विषय में : बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बनेंगे।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य को फिट रखने के लिये बाहर की चीजों को खाने से बचें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
जमीन जायदाद से जुड़े कामों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं है। कारोबार में जरूरी काम को पूरा करने में कुछ अड़चने आएंगी। नौकरी में आज किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है। आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे। कई तरह के विचारों में आप उलझ सकते हैं। बचत की योजनाओं पर अमल करें। कोई बड़े फैसले लेने में जल्दबाजी ना करें।
प्यार के विषय में : प्रेम जीवन बिता रहे लोग इस सप्ताह अपने प्रिय का एक नया रूप देखकर थोड़े अचंभित हो सकते हैं।
करियर के विषय में : पैसों और करियर के क्षेत्र में कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है।
हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की स्थिति की चिंता होगी। स्वास्थ्य पर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव रहेगा।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
इस सप्ताह आप के खर्चों में तेजी बनी रहेगी और उसकी वजह से आप मानसिक चिंता ग्रस्त रहेंगे। दूसरों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। जो काम करना है या जो जिम्मेदारी आपको मिले, उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लें। सब आसानी से पूरा हो जायेगा। कारोबार में आपको नए लोगों का साथ मिलेगा जिसका असर नई योजनाओं पर भी पड़ सकता है। आपकी इनकम बढ़िया रहेगी।
प्यार के विषय में : पार्टनर के साथ आपसी समझ से रिश्तों की पुरानी कड़वाहट दूर होगी।
करियर के विषय में : व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह कठिनाई से भरा होगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत के प्रति सावधानी रखना जरूरी होगा क्योंकि बीमार पड़ने की संभावना है।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल होगी लेकिन फिर भी कुछ लोगों के प्रति सावधानी रखनी जरूरी होगी। माता-पिता के कड़क व्यवहार से दो-चार होना पड़ा सकता है। बच्चों को लेकर आप अधिक चिंतित रह सकते हैं, उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातें परेशान कर सकती हैं। विरोधी पक्ष से आपको सावधान रहने की जरुरत है।
प्यार के विषय में : प्रेमी या जीवनसाथी कोई फरमाइश रख सकता है जिसे आपको पूरा करना होगा।
करियर के विषय में : कला की तरफ रुझान बढ़ सकता है। कानूनी पढ़ाई करने वालों को सफलता मिलेगी।
हेल्थ के विषय में : किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
इस हफ्ते आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें। कुछ बेवजह का खर्चा आपके सामने आ सकता है, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है। कामकाज में आपका मन लगेगा। इस सप्ताह आप कुछ नए काम का विचार कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोचेंगे।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ सकता है। लव लाइफ का कोई बड़ा फैसला न लें।
करियर के विषय में : आपकी मेहनत सफल रहेगी और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।
हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपको रक्त और ह्रदय संबंधी परेशानी हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
इस हफ्ते भाग्य आपके साथ खड़ा है, इसलिए कामों में सफलता जरूर मिलेगी। जल्दबाजी में आकर कोई काम ना करें। खुद को अकेला महसूस करेंगे। इससे निजात पाने के लिए सकारात्मक सोच का सहारा लें। यह आपको अकेलेपन से दूर रखने में मदद करेंगा। दूसरों पर अपना काम न छोड़ें। दूसरों पर हद से ज्यादा भरोसा न करें। विद्यार्थियों को शिक्षा एवं बौद्धिक कार्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी।
प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपका पार्टनर व्यस्त रहेगा। मतभेद भी हो सकते हैं।
करियर के विषय में : नौकरी करने वालों के लिए नौकरी बदलने का अच्छा समय है।
हेल्थ के विषय में : किसी बीमारी को नजरअंदाज करना आप पर भारी पड़ सकता हैं।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे। नुकसान भी हो सकता है। कंफ्यूजन बढ़ सकता है। काम-काज के दौरान कुछ नए मौके मिलेंगे। आपकी मेहनत का अच्छा रिजल्ट भी आपको मिलता दिखाई देगा। आपके दान और परोपकार के कार्यों से आपको लाभ होगा और परिवार में सुख शांति स्थापित होगी। आप धार्मिक कार्यों में भी भाग लेंगे।
प्यार के विषय में : प्यार के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा।
करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों को नए ऑफर मिलेंगे, लेकिन उनमें जोखिम भी रहेगा।
हेल्थ के विषय में : थकावट व पेट सम्बन्धी परेशानियां हो सकती है, योग-प्राणायाम करने में आलस्य न करें।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
इस सप्ताह आपका मन किसी कारण से हताश और परेशान हो सकता है। आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं। मित्रों को आपसे किसी बात का लेकर समस्या हो सकती है। आपका हौसला बुलंद रहेगा। कारोबार में प्रतिस्पर्धा के मौके बनेंगे। रूटीन कामों से धन लाभ होगा। संतान से सहयोग मिल सकता है। मानसिक चिंता बढऩे पर हताश न हों।
प्यार के विषय में : जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।
करियर के विषय में : कारोबार में किया गया पुराना निवेश लाभप्रद साबित होगा।
हेल्थ के विषय में : सेहत के लिए यह समय अच्छा नहीं कहा जा सकता। पेट से संबंधित कोई रोग हो सकता है।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
इस सप्ताह ग्रह नक्षत्र आपके अनुकूल होने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप दूसरों की सेवा में भी लगे रहेंगे और अपने कार्यों को भी पूर्ण करेंगे। यह सप्ताह आके लिए मिलाजुला रहने वाला है हालांकि आपको धनलाभ होगा। नौकरी और कारोबार में आपका कामकाज अच्छा रहेगा। अधिक वाद विवाद में उलझें नहीं और जितना संभव हो सके शांति के साथ बातचीत करें।
प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।
करियर के विषय में : व्यापार, कारोबार में अच्छी सफलता मिलने के आसार हैं। आय के स्रोत बनेंगे।
हेल्थ के विषय में : पुराने रोगों से मुक्ति मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
आपने साप्ताहिक राशिफल 9 अगस्त से 15 अगस्त का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 9 अगस्त से 15 अगस्त का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।
नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 9 अगस्त से 15 अगस्त’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सावन में महिलाएं जरूर करें ये 6 काम, अखंड सौभाग्य से लेकर सुख तक सबकुछ मिलेगा