Bollywood

रानी ने डेटिंग को लेकर सैफ अली खान को दी थी ये सलाह, कहा था करीना को तुम औरत नहीं मर्द समझो

सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में से एक हैं। इन्होंने साल 2012 में शादी की थी और ये दो बेटों के माता-पिता हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी टशन फिल्म के दौरान शुरू हुई थी। इस फिल्म में काम करते हुए ये दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे। वहीं कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद इन्होंने शादी कर ली थी।  आज ये दोनों एक साथ काफी खुश हैं।

सैफ अली खान करीना से इस कदर प्यार करते है कि इन्होंने अपने हाथ पर करीना का नाम भी लिखवा रखा है। वहीं एक बार करीना के रेडियो चैट शो व्हाट वुमन वांट पर पहुंचे सैफ ने कई दिलचस्प खुलासे किए थे और करीना को बताया था कि रानी मुखर्जी को जब पता चला की वो करीना को डेट कर रहे हैं। तो उन्हें एक सलाह दी थी।

सैफ अली खान ने शो के दौरान कहा था कि रानी ने उन्हें सलाह देते हुए बोला था कि रिश्ते को बराबरी पर ट्रीट करना। ऐसा सोचना कि तुम्हारे घर पर दो हीरो रह रहे हैं। दो व्यक्ति जो वर्किंग हैं। अगर रिश्ता उस तरह से सोचकर हैंडल करोगे तो तुम्हें कभी कोई दिक्कत नहीं होगी।

रानी ने सैफ को समझाया था कि करीना को खुद से कम न समझे और उन्हें अच्छे से ट्रीट करें। ऐसा करने से उनका रिश्ता सही बना रहेगा। जब करीना ने रानी की इस सलाह के बारे में सुना। तो उन्होंने इसे बेहद कूल बताते हुए कहा कि हर पुरुष को इस सलाह को फॉलो करना चाहिए।

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने कई सारी फिल्म में काम कर रखा है और ये एक दूसरे के बेहद ही अच्छे दोस्त हैं। हम-तुम फिल्म इनकी सुपर हिट फिल्मों में से एक है। इसके अलावा सैफ और रानी ओर भी कई रोमांटिक फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।

वहीं जल्द ही इनकी एक ओर मूवी आने वाला है। जो कि ‘बंटी और बबली’ है। इस फिल्म में ये दोनों लोगों से ठगी करते हुए नजर आएंगे।

कोर्ट में की थी शादी

saif ali khan and kareena kapoor

सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज करने के बाद इन्होंने दिल्ली और मुंबई में शादी की पार्टी रखी थी। जिसमें जाने माने लोग शामिल हुए थे। वहीं अब सैफ और करीना की शादी को नौ साल हो चुके हैं और अपनी इस शादी से ये दोनों बेहद ही खुश है। बेबो ने कुछ महीने पहले ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। जबकि इनका पहला बच्चा साल 2016 में हुआ था। जिसका नाम तैमूर अली खान है।

करीना से पहले अमृता से की थी शादी

सैफ अली खान ने कुल दो शादी कर रखी है। करीना से पहले इन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। जो कि 10 सालों तक चली थी। इस शादी से सैफ अली खान को दो बच्चे हैं। इनकी बेटी सारा अली खान इन दिनों फिल्मों में काम कर रही हैं और बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी है।

Back to top button