Bollywood

नीलम से बेहद ही प्यार करते थे बॉबी देओल, लेकिन पापा धर्मेंद्र के कारण नहीं की थी शादी

एक्ट्रेस नीलम कोठारी और एक्टर बॉबी देओल एक दूसरे से बेहद ही प्यार करते थे। इन दोनों का प्यार इतना गहरा था कि ये एक दूसरे से शादी तक करना चाहते थे। लेकिन बॉबी देओल ने नीलम कोठारी का दिल तोड़ दिया और इनसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। अपने और बॉबी के हुए ब्रेकअप से नीलम कोठारी बुरी तरह से टूट गई थी और इन्होंने फिल्मों से दूरी तक बना ली थी। वहीं बॉबी से प्यार में मिले धोखे को नीलम कोठारी आज तक भूल नहीं पाई हैं।

इस तरह से शुरू हुआ था लव अफेयर

90 के दशक में इन दोनों का लव अफेयर सामने आया था। इन्होंने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। बॉबी नीलम कोठारी के साथ सीरियस रिलेशलनशिप में थे। लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने नीलम से शादी नहीं की। कहा जाता है कि नीलम और बॉबी देओल की शादी पापा धर्मेंद्र के कारण नहीं हो सकी थी।

दरअसल धर्मेंद्र चाहते थे कि उनके बेटों की शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से न हो। पापा की इस सोच के कारण बॉबी ने नीलम से शादी करने से मना कर दिया। आखिरकार दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। कई सालों तक दोनों ने अपने टूटे रिश्ते पर कभी बात नहीं की।

लेकिन कुछ समय पहले ही एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में नीलम ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी और अपने रिश्ते का सच बताया था। नीलम कोठारी ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करती। लेकिन गलत खबरों की वजह से मुझे बोलना पड़ रहा है। ब्रेकअप का फैसला हमने मिलकर लिया था और इसमें किसी तीसरे व्यक्ति को ब्लेम नहीं किया जा सकता। हां ये सच है कि बॉबी और मैं अलग हुए।

नीलम ने आगे कहा था किसी भी मामले में अलग होना काफी दर्दनाक होता है। लंबे रिलेशनशिप के बाद जब अलग होते हैं। तो ये बिलकुल इमोशंस की सर्जरी की तरह लगता है। लेकिन इसके बाद हीलिंक प्रॉसेस भी है। जितनी ईमानदारी से आप अलग होते हैं उतनी जल्दी हील भी हो जाते हैं। इस दर्द भरे दिनों में समय बाम की तरह साबित होता है। जो हर जख्म को भर देता है और इसके लिए ताकत अंदर से आती है।

bobby deol neelam kothari

वहीं जब नीलम से पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र या प्रकाश कौर ने बॉबी से कुछ कहा था? इस सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि बॉबी ने उनसे कुछ कहा था या नहीं। क्योंकि इस बारे में उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया और मैं कभी उनसे नहीं मिली। उन्होंने कहा था कि यह फैसला दोनों का अपना फैसला था।

गौरतलब है कि नीलम उस दौर की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री हुआ करती थी। हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी नीलम हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की पहली पसंद हुआ करती थी। हालांकि इन्होंने करियर के कुछ साल बाद ही इन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।

बॉबी से अलग होने के बाद ये काफी समय तक किसी के साथ रिलेशन में भी नहीं आई। हालांकि बाद में इन्होंने मॉडल और एक्टर समीर सोनी से शादी की। इस शादी से इन्हें एक बेटी अहाना है।

Back to top button