नीरज चोपड़ा ने PM मोदी से की ये खास डिमांड, वीडियो में देखें क्या कहा बातचीत के दौरान
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ये देश के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट बन गए हैं। 13 साल बाद ये पहला मौका है। जब भारत को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मिला है। वहीं ये उपलब्धि हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी और नीरज से कई देर तक बात की। इस दौरान नीरज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक खास डिमांड भी रखी। जिसे पूरा करना का वादा पीएम की ओर से किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत-बहुत बधाई नीरज जी, आपको चोट लगी फिर भी आपने कमाल कर दिया। ये मेहनत के कारण हुआ है। मैंने देखा कि आपके चेहरे में आत्मविश्वास था और कोई दबाव भी नहीं था।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “अपने माता और पिता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा। ये देश के लिए और आपके परिवार के लिए गर्व का पल है। और राधा कृष्णा जी को मेरी तरफ से बधाई दिएगा। उन्होंने भी आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम किया है। अब 15 अगस्त को मिल रहे हैं। एक बार फिर बहुत बहुत बधाई।
नीरज हरियाणा के पानीपत जिले के ही रहने वाले हैं। ऐसे में मोदी ने इनसे कहा कि पानीपत ने सबको पानी पिला दिया। आज ओलंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया। पीनापत ने पानी दिखा दिया। लेकिन इस बार ओलंपिक एक साल देरी से हुआ। इसलिए आपको एक साल ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। साथ ही आपदा के वक्त अनेक संकट आए। कई तरह की मुसीबतें आईं, जिसमें आपको चोट भी आई थी। लेकिन इसके बावजूद आपने इतना बड़ा कमाल करके दिखा दिया। और ये सिर्फ मेहनत के कारण होता है।
मोदी से किया ये खास अनुरोध
बातचीत के दौरान नीरज ने मोदी जी से एक खास अनुरोध भी किया और कहा कि देश में बहुत टेलेंट है। उसके लिए पूरा सपोर्ट करें। नीरज के अनुसार उन्होनें पीएम से कहा कि ओलंपिक में जो गेम्स हैं। उनको ज्यादा सपोर्ट किया जाए। हमारे देश में बहुत टेलेंट है। खेल को जिस तरह से आगे बढ़ाया जा सके उसके लिए पूरा सपोर्ट करें। अन्य खेलों को बढ़ावा दिया जाए जिससे ओलंपिक में और पदक जीते जा सकें।
#WATCH | During a phone call, PM Narendra Modi congratulates javelin thrower Neeraj Chopra who won #Gold medal at #TokyoOlympics today pic.twitter.com/rGwiTJmx4U
— ANI (@ANI) August 7, 2021
13 साल बाद मिला गोल्ड
ओलंपिक खेलों में भारत को 13 साल बाद गोल्ड मेडल मिला है। नीरज चोपड़ा से पहले बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। इस तरह से भारत अभी तक ओलंपिक में कुल दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीत चुका है। इससे पहले भारत ने हॉकी में 8 गोल्ड मेडल जीते हैं।
नीरज की इस सफलता के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज जीते हैं। आपको बता दें कि नीरज ने अपने 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया था। 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला।