Breaking newsTrending

नीरज की ऐतिहासिक जीत पर गदगद बॉलीवुड, अक्षय बोले- खुशी के आंसू, अली बोले- जय माता दी

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, बधाई देने के लिए उमड़ा पूरा बॉलीवुड, देखें किसने क्या-कहा

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए कल का दिन बेहद ख़ास और यादगार रहा. इस ओलंपिक के समापन से ठीक एक दिन पहले भारत की झोली में इकलौता गोल्ड आया. यह इतिहास रचने का कारनामा किया है नीरज चोपड़ा ने. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड जीतकर 130 करोड़ से अधिक भारतीयों को गौरवान्वित करने का काम किया है.

neeraj chopra

ख़ास बात यह है कि, भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन चुके हैं. आज तक उनसे पहले इस खेल में यह कारामा अन्य कोई भारतीय नहीं कर सका है. पूरे देश से नीरज चोपड़ा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. देशभर से उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है. उन्हें देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां बधाई दे रही है. वहीं बॉलीवुड कलाकारों ने भी नीरज चोपड़ा के इस कारनामे को सलाम किया है. आइए देखते है किस कलाकार ने नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्या कहा है.

neeraj chopra

हिंदी सिनेमा की बेबाक और बिंदास अदाकारा कंगना रनौत, नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर बेहद खुश दिखाई दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ कंगना रनौत ने लिखा है कि, क्या बोलू नीरज निशब्द हूं मैं, धन्य हैं तुम्हारें माता-पिता और देश.

neeraj chopra

जानी मानी अभिनेत्री नेहा धूपिया भी नीरज चोपड़ा की इस बड़ी जीत पर गदगद दिखाई दी. नेहा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.

neeraj chopra

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन ने भी भारत के इस शेर को बधाई दी है. बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन ने नीरज की जीत के ख़ास अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में आपकी जीत पर बधाई. आपको और अधिक शक्ति! आपने अपने माता-पिता और भारत के ध्वज को गौरवान्वित किया है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं. यह कमाल का है.’


हिंदी सिनेमा के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी कि सुपरस्टार अक्षय कुमार भी खुद को नीरज चोपड़ा को बधाई से ने से रोक नहीं सके. सोशल मीडिया के माध्यम से अक्षय कुमार ने नीरज की इस ऐतिहासिक विजय को सराहा है और अभिनेता ने लिखा कि, ‘यह एक स्वर्ण प्रथम स्थान पदक है. हार्दिक बधाई नीरज चोपड़ा इतिहास रचने पर. आप खुशी के एक अरब आँसू के लिए जिम्मेदार हैं. बहुत बढ़िया.’


अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी नीरज चोपड़ा की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- बधाई हो. नीरज चोपड़ा के लिए जिन्होंने पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

neeraj chopra

वहीं मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. सुनील ने ट्वीट में लिखा है- नीरज नाम है मेरा, नीरज चोपड़ा.


वहीं दिग्गज़ और महान गायिका लता मंगेशकर ने लिखा कि, ‘पूरे देश को नीरज चोपड़ा पर गर्व है, जिन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है. मैं देश के गौरव नीरज को बधाई देती हूं.’


अभिनेत्री तापसी पन्नू लिखती है कि, ‘स्वर्ण पदक मिल गया. मैं खुशी से कूद रही हूं. नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.’


दिग्गज़ अदाकारा हेमा मालिनी ने लिखा कि, ‘भारत के लिए शानदार खबर. युवा नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया. नीरज, आप पर बहुत गर्व है. देश आपको सलाम करता है.’


अभिनेता जॉन अब्राहम ने ओलंपिक इंडिया के ट्वीट को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा कि, ‘ऐतिहासिक उपलब्धि पर नीरज चोपड़ा को बधाई. पूरे देश को आप पर गर्व है.’ वहीं आगे अभिनेता परमव्रत ने लिखा कि, ‘स्वर्ण पदक. नीरज चोपड़ा को बधाई. एथलेटिक्स में हमारा पहला स्वर्ण पदक. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. आज इतिहास रचा गया है.’


अभिनेता अली फजल लिखते है कि, ‘आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. जय माता दी. स्वर्ण पदक लाए हैं हम. बहुत खूब नीरज. मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं.’ वहीं अली फजल की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि, ;स्वर्ण पदक. नीरज चोपड़ा ने पहली दो शानदार कोशिश कीं, जिनके बाद तीसरी कोशिश का महत्व नहीं रह गया.’


अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि, ‘जब आप मैदान में राष्ट्रगान की धुन बजती सुनते हैं, तो उस समय जो एहसास होता है, उससे बढ़कर कुछ नहीं होता. नीरज चोपड़ा, धन्यवाद. आपने 139 करोड़ भारतीयों के सपने साकार कर दिया. ईश्वर अपनी कृपा आपके ऊपर बनाए रखे. पहले स्थान का पदक. भारत का झंडा.’


वहीं मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान ने लिखा कि, ‘टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई.’

Back to top button