टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए कल का दिन बेहद ख़ास और यादगार रहा. इस ओलंपिक के समापन से ठीक एक दिन पहले भारत की झोली में इकलौता गोल्ड आया. यह इतिहास रचने का कारनामा किया है नीरज चोपड़ा ने. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड जीतकर 130 करोड़ से अधिक भारतीयों को गौरवान्वित करने का काम किया है.
ख़ास बात यह है कि, भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन चुके हैं. आज तक उनसे पहले इस खेल में यह कारामा अन्य कोई भारतीय नहीं कर सका है. पूरे देश से नीरज चोपड़ा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. देशभर से उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है. उन्हें देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां बधाई दे रही है. वहीं बॉलीवुड कलाकारों ने भी नीरज चोपड़ा के इस कारनामे को सलाम किया है. आइए देखते है किस कलाकार ने नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्या कहा है.
हिंदी सिनेमा की बेबाक और बिंदास अदाकारा कंगना रनौत, नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर बेहद खुश दिखाई दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ कंगना रनौत ने लिखा है कि, क्या बोलू नीरज निशब्द हूं मैं, धन्य हैं तुम्हारें माता-पिता और देश.
जानी मानी अभिनेत्री नेहा धूपिया भी नीरज चोपड़ा की इस बड़ी जीत पर गदगद दिखाई दी. नेहा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन ने भी भारत के इस शेर को बधाई दी है. बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन ने नीरज की जीत के ख़ास अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में आपकी जीत पर बधाई. आपको और अधिक शक्ति! आपने अपने माता-पिता और भारत के ध्वज को गौरवान्वित किया है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं. यह कमाल का है.’
Congratulations Neeraj Chopra on your win at the Tokyo Olympics. More power to you! You’ve made your parents & India ?? proud. Can’t tell you how happy I am. This is awesome ?#NeerajChopra #TokyoOlympics pic.twitter.com/mx45Otodwo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 7, 2021
हिंदी सिनेमा के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी कि सुपरस्टार अक्षय कुमार भी खुद को नीरज चोपड़ा को बधाई से ने से रोक नहीं सके. सोशल मीडिया के माध्यम से अक्षय कुमार ने नीरज की इस ऐतिहासिक विजय को सराहा है और अभिनेता ने लिखा कि, ‘यह एक स्वर्ण प्रथम स्थान पदक है. हार्दिक बधाई नीरज चोपड़ा इतिहास रचने पर. आप खुशी के एक अरब आँसू के लिए जिम्मेदार हैं. बहुत बढ़िया.’
It’s a GOLD ?Heartiest Congratulations @Neeraj_chopra1 on creating history. You’re responsible for a billion tears of joy! Well done #NeerajChopra! #Tokyo2020 pic.twitter.com/EQToUJ6j6C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2021
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी नीरज चोपड़ा की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- बधाई हो. नीरज चोपड़ा के लिए जिन्होंने पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.
वहीं मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. सुनील ने ट्वीट में लिखा है- नीरज नाम है मेरा, नीरज चोपड़ा.
Neeraj naam hai mera, Neeraj Chopra!
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 7, 2021
वहीं दिग्गज़ और महान गायिका लता मंगेशकर ने लिखा कि, ‘पूरे देश को नीरज चोपड़ा पर गर्व है, जिन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है. मैं देश के गौरव नीरज को बधाई देती हूं.’
नमस्कार. एक नया इतिहास रचानेवाले नीरज चोपड़ा पे सारे भारतवर्ष को गर्व है. मैं देश के गौरव नीरज का अभिनंदन करती हूँ. pic.twitter.com/33NFDUuKWn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 7, 2021
अभिनेत्री तापसी पन्नू लिखती है कि, ‘स्वर्ण पदक मिल गया. मैं खुशी से कूद रही हूं. नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.’
It’s a gold!!!!!!!
I am jumping with Joy!!!! This young man Neeraj Chopra has created history !!!!!!!— taapsee pannu (@taapsee) August 7, 2021
दिग्गज़ अदाकारा हेमा मालिनी ने लिखा कि, ‘भारत के लिए शानदार खबर. युवा नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया. नीरज, आप पर बहुत गर्व है. देश आपको सलाम करता है.’
Wonderful news for India as young Neeraj Chopra wins the javelin gold! So proud of you Neeraj!??? The country salutes you! pic.twitter.com/KcdDplyaEu
— Hema Malini (@dreamgirlhema) August 7, 2021
अभिनेता जॉन अब्राहम ने ओलंपिक इंडिया के ट्वीट को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा कि, ‘ऐतिहासिक उपलब्धि पर नीरज चोपड़ा को बधाई. पूरे देश को आप पर गर्व है.’ वहीं आगे अभिनेता परमव्रत ने लिखा कि, ‘स्वर्ण पदक. नीरज चोपड़ा को बधाई. एथलेटिक्स में हमारा पहला स्वर्ण पदक. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. आज इतिहास रचा गया है.’
Congratulations @Neeraj_chopra1 on your historic accomplishment. The entire nation is proud of you! ???#CheerForIndia #Tokyo2020 #Olympics https://t.co/t2TNzVvtl2
— John Abraham (@TheJohnAbraham) August 7, 2021
अभिनेता अली फजल लिखते है कि, ‘आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. जय माता दी. स्वर्ण पदक लाए हैं हम. बहुत खूब नीरज. मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं.’ वहीं अली फजल की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि, ;स्वर्ण पदक. नीरज चोपड़ा ने पहली दो शानदार कोशिश कीं, जिनके बाद तीसरी कोशिश का महत्व नहीं रह गया.’
TODAY IS A BIG DAY FOR US. Jai mata di.. Gold laaye hain hum. Bohot khoob Neeraj. It was goosebumps all the way. pic.twitter.com/UuCiNUEMLO
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) August 7, 2021
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि, ‘जब आप मैदान में राष्ट्रगान की धुन बजती सुनते हैं, तो उस समय जो एहसास होता है, उससे बढ़कर कुछ नहीं होता. नीरज चोपड़ा, धन्यवाद. आपने 139 करोड़ भारतीयों के सपने साकार कर दिया. ईश्वर अपनी कृपा आपके ऊपर बनाए रखे. पहले स्थान का पदक. भारत का झंडा.’
Nothing beats that feeling when you hear the National Anthem playing on the stands. Thank you @Neeraj_chopra1 You fulfilled the dream of 139 crore Indians. God bless you!!???#Tokyo2020 #JavelinThrow #Olympicsindia https://t.co/xXMP9ARUaF
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 7, 2021
वहीं मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान ने लिखा कि, ‘टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई.’