पति को फंसाने के चक्कर में खुद ही फंस गई थी यह ख़ूबसूरत एक्ट्रेस, 9 साल अफ़ेयर, फिर की थी शादी
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. बड़े पर्दे पर वे कई अभिनेत्रियों के साथ इंटीमेट हुए है और उनके किसिंग सीन तो ख़ूब मशहूर हुए है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की जोड़ी अभिनेत्री उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) भी ख़ूब जमी है. उन्होंने एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) का फ़िल्मी करियर बहुत छोटा रहा है और वे ज़्यादा सफल भी नहीं रही थी हालांकि वे अपने बोल्ड अंदाज और अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर ख़ूब चर्चा में रही हैं. कभी कॉल डिटेल्स केस में भी उनका नाम आया था. बता दें कि, जब उदिता ने अपने पति और जाने-माने फिल्म निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की कॉल डिटेल्स शक के चलते निकलवा ली थी तब उनका खुद का नाम सीडीआर केस (CDR Case) में सामने आया था. आइए इस केस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
View this post on Instagram
उदिता गोस्वामी ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 2003 में रखे थे. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘पाप’ आई थी. इस फिल्म में उनके हीरो थे जॉन अब्राहम. दोनों ने फिल्म में कई बोल्ड सीन फिल्माए थे. इसके बाद इमरान हाशमी के साथ वे फिल्म जहर में नज़र आए. यह फिल्म साल 2005 में प्रदर्शित हुई थी. इमरान के साथ भी उदिता ने इंटीमेट सीन दिए थे.
View this post on Instagram
उदिता का फ़िल्मी करियर करीब एक दशक का रहा है. अपने एक दशक के करियर में उन्होंने 13 से 14 फिल्मों में काम किया और लगभग सभी फिल्मों में वे बोल्ड अवतार में देखने को मिली.
View this post on Instagram
उदिता ने साल 2013 में अपनी फिल्म ‘जहर’ के निर्देशक मोहित सूरी से शादी की थी. बता दें कि, शादी से पहले दोनों करीब 9 साल तक रिश्ते में थे. शादी के बाद दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बने.
साल 2014 में उदिता अपने पति पर शक के चलते सुर्ख़ियों में आई थी. उन्होंने शक के चलते मोहित की कॉल डिटेल्स निकलवा ली थी. जनवरी में कॉल रिकॉर्ड को अवैध रूप से प्राप्त करने और बेचने का सीडीआर घोटाला सुर्ख़ियों में रहा. इसमें उदिता भी फंस गई. उनका नाम भी प्रकाश में आया.
जानकारी के मुताबिक़, मोहित की कॉल डिटेल्स महिला जासूस पालेकर ने खरीदी थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए उदिता को बुलाया था. हालांकि इतना कुछ होने के बाद भी उदिता और मोहित के रिश्ते में दरार नहीं आई. दोनों अब भी साथ में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.