Bollywood

अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार्स मौत को छूकर लौटे वापस

मौत के मुंह में जाकर वापस लौटे अमिताभ बच्चन समेत ये सुपरस्टार, शूटिंग के दौरान बुरी तरह से हुए थे घायल

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार है जो शूटिंग के दौरान घायल हुए तो कोई एक्सीडेंट या बीमारी के चलते मौत के करीब से गुजरने का अनुभव कर चुके हैं। बॉलीवुड सितारों को आए दिन कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, वहीं शूटिंग के दौरान भी इन्हें हर तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है नहीं तो जरा सी चूक इनके लिए समस्या खड़ी कर देती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जो मौत के करीब पहुंचकर वापस आए हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं यह कलाकार?

सैफ अली खान

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। कहा जाता है कि, एक सीन के दौरान सैफ अली का सिर पत्थर से टकरा गया था जिसकी वजह से उन्हें गहरी चोटें आई थी। इस दौरान सैफ अली को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा था जहां उन्हें सिर में लगभग 100 टांके लगाए गए थे। इसके बाद सैफ अली सुरक्षित घर पहुंचे थे।

अमिताभ बच्चन

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

बॉलीवुड के सबसे दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। दरअसल अमिताभ बच्चन एक फाइट सीन कर रहे थे उस समय उन्हें बुरी तरह से चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था। लोगों का कहना है कि बुरी तरह घायल होने के बाद अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से बच कर आ गए थे।

अनु अग्रवाल

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया और उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया। इस फिल्म के बाद अनु अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि अभी वह बिल्कुल ठीक है लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका है।

प्रीति जिंटा

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक नहीं बल्कि 2 बार मौत को करीब से देख चुकी है। कहा जाता है कि, एक बार प्रीति जिंटा अपने शो के लिए कोलंबे गई थी वहां पर बस धमाका हो गया था जहां वह बाल बाल बची थी। इसके बाद वह छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड गई थी जहां सुनामी आ गई थी। ऐसे में प्रीति की किस्मत अच्छी थी कि वह सुरक्षित घर आ गई।

हेमा मालिनी

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के साथ कुछ समय पहले ही एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें उन्हें गहरी चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक, हेमा मालिनी मथुरा से आ रही थी और उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। इस हादसे में हेमा मालिनी बाल-बाल बची थी जबकि एक 2 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।

रितिक रोशन

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

सुपर स्टार रितिक रोशन फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। दरअसल शूटिंग के दौरान रितिक एक बड़ी इमारत पर लटके हुए थे लेकिन अचानक से वह केबल टूट गई जिस्सके सहारे से वह लटके हुए थे। ऐसे में रितिक करीब 50 फुट नीचे आ गिरे। इस दौरान रितिक की किस्मत काम कर गई और वह सुरक्षित बच गए।

जॉन अब्राहम

bollywood-star-celeb-actors-close-death-experience

बॉलीवुड के फिट अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म ‘शूटआउट अट वडाला’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान अभिनेता अनिल कपूर ने उन्हें केवल 1.5 फीट की दूरी से एक खाली गोली मारी थी लेकिन इस सीन को करीब 15 फीट की दूरी से शूट किया जाना था। ऐसे में गोली से आग की लपटें उठी जिसमें जॉन अब्राहम चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह घायल हो गए थे।

Back to top button