Bollywood

कपिल शर्मा की पत्नी बन कर सुमोना चक्रवर्ती की फिर से एंट्री, पहली उडी थी शो से निकाले जाने की खबर

करीब सात माह के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. कुछ दिनों पहले शो की टीम एक साथ पार्टी करते हुए दिखी थी और कपिल शर्मा आने टीम के साथ तस्वीर साझा करते हुए इस बात पर मुहर लगाई थी. कपिल ने जो तस्वीर साझा की थी उसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह नज़र आए थे. वहीं खास बात यह है कि इस फोटो में दिग्गज़ कॉमेडियन सुदेश लहरी भी दिखाई दिए. खुशी की बात है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ अब सुदेश लहरी भी जुड़ गए है.

the kapil sharma show

गौरतलब है कि एक ओर फैंस को जहां सुदेश लहरी के शो से जुड़ने की ख़ुशी थी तो वहीं दूसरी ओर तस्वीर और फिर बाद में सामने आए प्रोमो में ‘भूरी’ और ‘मंजू’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती के नज़र न आने से फैंस को निराशा भी हाथ लगी. इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे कि ‘द कपिल शर्मा शो’ से सुमोना की छुट्टी हो गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था.

kapil sharma show

सुमोना चक्रवर्ती न ही कपिल द्वारा साझा की गई स्वीर में दिखीं थी और न ही बाद में आए शो के प्रोमो वीडियो में. इससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या शो से उन्हें बाहर कर दिया गया है. इसी बीच सुमोना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जहां उन्होंने काफी बड़ा नोट लिखा था और उसे देखने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया था.

बता दें कि, इतना ही नहीं टीवी पर दिखाए जा रहे शो के विज्ञापन में भी सुमोना दिखाई नहीं दे रही है. हालांकि इतना सब कुछ होने के बाद सुमोना के फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि वे शो से बाहर नहीं हुई है बल्कि वे शो का हिस्सा है और वे भी शो की वापसी के साथ नज़र आएगी. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है.

sumona chakraborty

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, सुमोना चक्रवर्ती ने पिछले हफ्ते ही चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इससे साफ़ है कि वे शो का हिस्सा रहेंगी. इसके साथ ही उन्हें लेकर उड़ रही तमाम तरह की अफवाहों को भी विराम लग गया है. सतह हे उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है.

sumona chakravarti

शो से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, ‘सुमोना शो में नजर आएंगी. कपिल के शो में सुमोना भूरी बनी दिखाई देंगी. इस किरदार को पिछले सीजन में काफी पसंद किया गया था ऐसे में भूरी को कॉन्टीन्यू रखा जाएगा. कपिल और सुमोना के बीच कोई परेशानी नहीं है. दोनों के रिश्ते अच्छे हैं. शो के प्रोमो पिछले महीने शूट किए गए, सुमोना वहां मौजूद नहीं थीं जिस वजह से वह प्रोमो में नजर नहीं आईं. प्रोमो दर्शकों के सामने लाने का उद्देश्य था कि शो के आने की जानकारी लोगों को मिल जाए. कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स के चलते सुमोना कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में लेट हो गईं.’

sumona chakraborty

अक्षय कुमार होंगे शो के पहले मेहमान…

आधिकारिक तौर पर तो यह नहीं कहा गया है कि शो कब से शुरू हो रहा है हालांकि माना जा रहा है कि 21 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी. वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार शो के पहले मेहमान होंगे. अक्षय ने खुद ट्विटर के माध्यम से इस बात का ख़ुलासा किया है.

akshay kumar

Back to top button