पीएम मोदी ने हॉकी की पूरी टीम से फोन पर की बात, वीडियो में देखिए कैसे दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत का आगाज कर इतिहास रच दिया है। पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक में पदक जीतकर जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। इस शानदार जीत के चलते पूरे देश में जश्न का माहौल है। इतना ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम को बधाई दी, साथ ही उन्होंने फोन पर बातचीत भी की। हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पीएम मोदी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi speaks to the India Hockey team Captain Manpreet Singh, coach Graham Reid and assistant coach Piyush Dubey after the team won #Bronze medal in men’s hockey match against Germany#TokyoOlympics pic.twitter.com/NguuwSISsV
— ANI (@ANI) August 5, 2021
पीएम मोदी फोन पर कप्तान मनप्रीत सिंह को कह रहे हैं कि, “मनप्रीत बहुत-बहुत बधाई… आपने और पूरी टीम ने जो किया है उसके बाद पूरा देश नाच रहा है। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। मेरी तरफ से पूरी टीम को बधाई दीजिए। आज पूरा देश आप सभी पर गर्व कर रहा है।” इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कोच ग्राहम रीड से भी बातचीत की। बता दे, पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि, “ऐतिहासिक… ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।”
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. ?
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
बता दें, न सिर्फ पीएम मोदी ने बल्कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई।। टीम ने जीतने के लिए असाधारण, कौशल, लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया है। यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
Congratulations to our men’s hockey team for winning an Olympic Medal in hockey after 41 years. The team showed exceptional skills, resilience & determination to win. This historic victory will start a new era in hockey and will inspire the youth to take up and excel in the sport
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2021
इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर कहा कि, “भारत के लिए करोड़ों चीयर्स.. अखिल भारतीय हॉकी टीम ने कर दिखाया.. हमारी पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक की इतिहास पुस्तिका में अपना नाम अंकित करा लिया है। एक बार फिर से हमें आप पर गर्व है।”
ये है मेरी टीम और ये #Tokyo2020 Olympics में हमारे खिलाड़ियों को cheer करने के लिए #HumaraVictoryPunch
Tag 5 friends/family members to show your support for the
Indian??Olympics Team!I nominate:@KirenRijiju@virendersehwag@akshaykumar@NSaina@vijayshekhar#Cheer4India pic.twitter.com/54UU0gZEp7
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 21, 2021
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुरुष हॉकी टीम को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, “बधाई टीम इंडिया.. यह पल हर भारतीय के लिए गर्व और हर्ष का है। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
Congratulations #TeamIndia??.
A moment of immense pride and joy for every Indian that our Men’s Hockey Team has won the Bronze Medal at #Tokyo2020. You have made the entire nation proud. pic.twitter.com/Nl9LIujhVR
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने साल 1980 में हुए मास्को ओलंपिक में आखिरी बार गोल्ड मेडल जीता था। अगर बात की जाए कांस्य पदक की तो साल 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर भारत ने यह पदक अपने नाम किया था। टोक्यो में भारत का यह चौथा पदक है। भारत ने ओलंपिक में केवल 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। बता दें, भारत न सिर्फ हॉकी बल्कि वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी गोल्ड पदक अपने नाम कर चुका है।