Trending

विराट की अधूरी ख़्वाहिश जो कभी नहीं हो सकती पूरी, बोले काश बेटी Vamika को …

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat कोहली )इन दिनों इंग्लैंड में है और वे यहां इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. बता दें कि, इंग्लैंड में भारतीय टीम करीब दो माह से है. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज से पहले भारत का सामना न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में हुआ था.

india

बता दें कि, इंग्लैंड में कई भारतीय क्रिकेटर अपने पार्टनर, पत्नी और परिवार के साथ पहुंचे हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ भारत से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी थी. टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले सभी खिलाड़ियों ने साथ में और अपने परिवार के साथ एक अच्छा खासा समय बिताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

कप्तान विराट कोहली भी इस दौरान इंग्लैंड में लंदन की सड़कों पर पत्नी के साथ नजर आए और इस ख़ूबसूरत एवं लोकप्रिय कपल ने साथ में एक यादगार समय व्यतीत किया. अब उनकी लाइफ एक नन्हें मेहमान के कारण और भी मजेदार हो गई है. गौरतलब है कि, इस साल विराट और अनुष्का माता-पिता बने थे. अभिनेत्री ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था.

virat anushka

वामिका जन्म के दौरान से ही एक पॉपुलर स्टार किड बन गई है. वो अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. हालांकि अभी तक वामिका की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई है जिसमें उसका चेहरा साफ़-साफा दिखा हो. विराट और अनुष्का दोनों ने भी अभी तक अपनी बेटी का चेहरा सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं दिखाया है. जबकि फैंस अब अक्सर विराट और अनुष्का की बात होने पर उनकी बेटी वामिका का जिक्र भी कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बता दें कि, बेटी का चेहरा न दिखाने की पीछे विराट और अनुष्का का यह मानना है कि जब तक उनकी बेटी इतनी बड़ी नहीं हो जाती कि वो खुद यह न समझने लगे कि सोशल मीडिया क्या होता है वे तक तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर ही रखेंगे. बता दें कि, हाल ही में विराट ने भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक को दिए गए एक साक्षात्कार में अपनी एक अधूरी ख़्वाहिश का जिक्र किया है. उनकी यह अधूरी ख़्वाहिश उनके स्वर्गीय पिता और बेटी से जुड़ी हुई है.

virat anushka

विराट ने कहा कि, अगर मेरे पिता जीवित होते तो वे मेरी बेटी और उनकी पोती को देखकर कितने खुश होते. बता दें कि, दिनेश कार्तिक ने विराट से पूछा था कि, ‘आप अपने पिता को मिस करते ही होंगे और वो वामिका को भी नहीं देख सके, इस पर आपका क्या कहना है’. जवाब में विराट ने कहा कि, ‘वामिका को लेकर मैंने अपनी मां के चेहरे पर ख़ुशी देखी है. ऐसे में कई बार आप सोच में पड़ जाते हैं कि यदि पापा होते तो कितना खुश होते’.

virat kohli

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विराट के पिता प्रेम कोहली का साल 2006 में निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इस दौरान विराट की उम्र महज 18 साल की थी.

virat kohli

Back to top button