बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गए गृहमंत्री खुद फंसे बाढ़ में, हैलिकाप्टर से किया गया रेस्क्यू : वीडियो
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाढ़ में फंसे 9 लोगों को बचाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान ये खुद जोखिम में फंस गए। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से इन्हें बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार दतिया जिले के एक गांव में बाढ़ आई थी। बाढ़ में कुछ लोग फंस गए थे। वहीं जैसे ही इस बात की खबर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को मिली वो इन लोगों को बचाने के लिए निकल पड़े।
डॉ नरोत्तम मिश्रा NDRF की टीम के साथ नाव में बैठकर ग्राम कोटरा में पहुंचे। ये अपने साथ भोजन और दवाई भी लेकर आए थे। ताकि जरूरमंद लोगों को ये चीजें दी जा सके। भोजन और दवा बाटंने की प्रक्रिया के तहत ये ग्राम कोटरा के पंचायत भवन पहुंचे। इस जगह पर चार महिलाएं एवं पांच पुरुष फंसे हुए थे।
पंचायत भवन पहुंचने में तो डॉ नरोत्तम मिश्रा को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। हालांकि जब ये वापस आने लगे तो खुद बाढ़ में फंस गए। दरअसल इस जगह पर ये नाव के माध्यम से पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद इन्होंने खाना और दवाई बांटी और लोगों को यहां से निकालने की कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते यहां पानी काफी भर गया और ऐसे में नाव का यहां से वापसी जाना नामुमकिन हो गया।
डॉ नरोत्तम मिश्रा अन्य 9 लोगों के साथ यहां पर काफी देर तक फंसे रहें। वहीं इस बात की सूचना भारतीय वायुसेना को दी गई। जिसके बाद भारतीय वायुसेना नरोत्तम मिश्रा को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई। नरोत्तम मिश्रा और फंसे हुए अन्य लोगों को एयर लिफ्ट कर निकाला गया।
Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra was airlifted after he got stuck at a flood-affected village in Datia district where he had gone to help stranded people yesterday pic.twitter.com/yTXjj7HjZv
— ANI (@ANI) August 4, 2021
पहले ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से भेजा
नरोत्तम मिश्रा को बचाने के लिए जब हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा। तो डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पहले गांव के फंसे हुए लोगों को बचाने को कहा। जिसके बाद पंचायत भवन में फंसे 9 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए एयर लिफ्ट किया गया। उसके बाद नरोत्तम मिश्रा को बचाया गया। जान जोखिम में होने के बावजूद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पहले ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर में भेजा और खुद अंत में आए। वहीं फंसे हुए लोगों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का शुक्रिया अदा दिया और आभार जताया।
एमपी के गृह मंत्री @drnarottammisra की ये तस्वीरें देखिये, जब उनको दतिया के गाँव से हेलीकाप्टर की मदद से निकाला गया. मंत्री जी बाढ़ से घिरे लोगों को ढाढ़स बँधाने पहुँचे थे और नाव ना चलने के कारण बाढ़ में घिर गये @ABPNews @pankajjha_ @awasthis @SanjayBragta @ChouhanShivraj #Flood pic.twitter.com/FwMYqZYSqZ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 4, 2021
गौरतलब है कि बारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बनें हुए हैं और काफी गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक, काफी बारिश हो रही है। जिसने लोगों को आफत में डाल दिया है।