अरबाज की 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड के आगे फेल है बॉलीवुड की सुंदरियां, लगती है अप्सरा जैसी
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अरबाज खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1967 में उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. अरबाज खान ने एक अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में कुछ ख़ास पहचाना नहीं बनाई है, हालांकि उन्हें निगेटिव और साइड रोल में पसंद किया गया है. अरबाज ने अपने 25 साल के करियर में 50 फिल्मों में काम किया है.
अरबाज खान अपनी फिल्मों और पेशेवर ज़िंदगी से अधिक अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं और वे अक्सर अब भी चर्चाओं में आ जाते हैं. बता दें कि, अरबाज खान ने साल 1998 में शादी की थी. इससे पहले दोनों करीब पांच साल तक रिश्ते में थे. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है. हालांकि इस रिश्ते का अंत साल 2017 में हो गया था. दरअसल, मलाइका और अरबाज ने साल 2017 में तलाक ले लिया था.
अरबाज खान और मलाइका का रिश्ता क्यों टूटा था इस वजह का ख़ुलासा अब तक नहीं हो पाया है हालांकि दोनों अब अपनी अपनी ज़िंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. तलाक के बाद से ही जहां मलाइका अरोरा अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ जुड़ रहा है और दोनों का प्यार जगजाहिर है तो वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ रिश्ते में है. आइए आज आपको अरबाज की गर्लफ्रेंड के बारे में विस्तार से बताते हैं.
तलाक के बाद जहां मलाइका ने 12 साल छोटे अर्जुन को अपना हमसफ़र चुना तो वहीं अरबाज खान का दिल आया खुद से 12 साल छोटी जॉर्जिया एंड्रियानी पर. जानकारी के मुताबिक़, दोनों करीब चार साल से रिश्ते में हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का नाम मलाइका और अरबाज का तलाक होने के बाद सुर्ख़ियों में आया था.
अरबाज खान से जॉर्जिया की मुलाक़ात मलाइका संग तलाक के बाद हुई थी. बता दें कि, जॉर्जिया एक इटैलियन मॉडल हैं. उनका जन्म 20 जून 1989 को हुआ था. वे दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है और खूबसूरती के मामले में वे बॉलीवुड अदाकाराओं को भी टक्कर देती हैं.
इटली के मिलान शहर में जन्मीं जॉर्जिया की परवरिश इटली में ही हुई हैं. बताया जाता है कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक था और उन्होंने इटली में मॉडलिंग करियर बनाया. वे मॉडल तो बेहद ख़ूबसूरत है ही साथ ही वे डांस भी बहुत अच्छा कर लेती है. वहीं अब तक वे एक अभिनेत्री भी बन चुकी हैं.
साल 2017 में जॉर्जिया एंड्रियानी के बॉलीवुड करियर का आगाज हुआ था. वे गेस्ट इन लंदन और आई लव यू ट्रूली जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
जॉर्जिया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.इंस्टाग्राम पर अरबाज की गर्लफ्रेंड को 50 लाख (5 मिलियन) से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वे अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें साझा करती हैं.
अरबाज खान ने बीते दिनों जॉर्जिया को महज उनकी गर्लफ्रेंड के तौर पर जानने पर आपत्ति जताई थी. अरबाज ने साक्षात्कार में कहा था कि, जॉर्जिया की अपनी पहचान है तो उसे केवल मेरी गर्लफ्रेंड का तमगा देना सरासर गलत है. वहीं जॉर्जिया से शादी के सवाल पर अरबाज का कहना था कि शादी का क्या है शादी तो कभी भी हो जाएगी.
View this post on Instagram