BollywoodTrending

एक साल का हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा का बेटा, कपल ने शेयर किए इमोशनल वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का बेटा अगस्त्य एक साल का हो गया है. अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था और हाल ही में इस मशहूर जोड़ी ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया. फैंस दोनों के बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. जन्मदिन के ख़ास अवसर पर नताशा और हार्दिक दोनों ने बेटे को वीडियो साझा कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामाएं दी.

hardik and natasha

बेटे के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी. उन्होंने अगस्त्य से जुड़ा एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में अगस्त्य के जन्म से लेकर अब तक के एक साल के सफ़र को दिखाया गया है. हार्दिक ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अगस्त्य का एक साल पूरा हो गया है.

hardik and natasha with son agastya

तुम मेरा दिल और मेरी आत्मा हो. तुमने मुझे प्यार करना सिखाया है. तुम मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहे हो और मैं आपके बिना एक भी दिन की कल्पना नहीं कर सकता. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और दिल से याद करता हूं.”

वहीं अगस्त्य की मां नताशा स्टैनकोविक ने भी बेटे को ख़ास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया है. अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर नताशा ने बेटे से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है और उन्होंने इसके साथ लिखा है कि, ”तुम एक साल के हो चुके हो और लगता है कि जैसे कल की ही बात हो जब तुम पैदा हुए. हैप्पी बर्थडे हमारे आशीर्वाद, खुशी और उत्साह. तुम हमारे जीवन में हुई सबसे बेहतरीन चीज हो. तुम्हें हर रोज नई चीजें सीखते हुए देखना मुझे ख़ुशी देता है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे बेटे.”

नताशा और हार्दिक दोनों ने ही बेटे के एक साल के होने पर उस पर ख़ूब प्यार बरसाया है और साथ ही दोनों के फैंस का प्यार भी अगस्त्य पांड्या को मिला है. दोनों की पोस्ट पर फैंस ख़ूब कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि, अगस्त्य एक चर्चित स्टारकिड है. वह अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहता है और वो दिखने में भी काफी क्यूट है.

hardik and natasha with son agastya

hardik and natasha with son agastya

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हार्दिक पांड्या और नताशा ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी. सगाई के दौरान ही नताशा गर्भवती थी. वहीं साल 2020 में ही लॉक डाउन के दौरान दोनों ने मई माह में शादी कर ली थी और जुलाई में दोनों अगस्त्य के माता पिता बन गए थे. दोनों अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं.

hardik and natasha with son agastya

hardik pandya son

दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं हार्दिक और नताशा ?

सोशल मीडिया पर नताशा स्टैनकोविक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जिन्हें देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि नताशा और हार्दिक दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. नताशा ने बेटे के जन्मदिन पर बेबी बंप के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी. यह तब की तस्वीरें है जब अगस्त्य अपनी मां के पेट में था. हालांकि इन तस्वीरों को अब पोस्ट करने से फैंस कन्फ्यूज हो गए और उन्हें लगा कि दूसरा बच्चा आने वाला है.

 

Back to top button