भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कुछ दिनों पहले ही लखनऊ घेरने का एलान किया था और कहा था कि अब किसान द्वारा यूपी में भी आंदोलन किया जाएगा। जिसके बाद यूपी बीजेपी ने एक पोस्टर के जरिए राकेश टिकैत के इस बयान का जवाब दिया था और कहा था कि पंगा न लिए भाई… योगी बैठ्या है। बीजेपी की ओर से ट्वीट किए गए इस धमकी भरे पोस्टर पर अब राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है और इन्होंने कहा है कि ये भगवा रंग चुराते हैं, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल करते हैं।
क्या है पूरा मामला
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इसी बीच राकेश टिकैत ने एक बयान देते हुए कहा था कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए किसान अब दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव करेंगे और यूपी चुनाव में जनता से बीजेपी को हराने की अपील करेंगे। टिकैत के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से तीखा पलटवार किया गया था।
ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में…#BJP4UP pic.twitter.com/TKwrjaIXYz
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 29, 2021
यूपी बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर ट्वीट किया गया था। ट्वीट किए गए कार्टून में बाहुबली लिखा एक व्यक्ति राकेश टिकैत से कहता है, ‘सुना है लखनऊ जा रहे तुम… किमें पंगा न लिए भाई… योगी बैठ्या है। बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’
योगी की बीजेपी ने अब किसान नेताओं को सीधी धमकी दी है ?
लखनऊ आए तो खैर नहीं ?
एक कार्टून के जरिए @RakeshTikaitBKU को बड़ी चेतावनी का मतलब क्या है ?लिंक https://t.co/gLKikIPcF6 pic.twitter.com/xvNNEojgP2
— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 30, 2021
वहीं अब पत्रकार अजीत अंजुम से बातचीत में राकैश टिकैत ने कहा है कि बीजेपी उन्हीं के शब्द, ‘बक्कल तार देना’ को चुराकर उन्हें धमकी दे रही है। अजीत अंजुम ने जब इनसे सवाल करते हुए कहा कि ‘आप ही ने पहली बार कहा था बक्कल उतार देंगे। तो आपको सरकार धमका रही है?’ जवाब में BKU नेता ने कहा, ‘शब्द चुरा रहे हैं ये। ये शब्द चुराते हैं, भगवा रंग चुराते हैं, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। ये उस तरह के लोग हैं जिनका अपना तो कुछ है नहीं। ये जो कुछ चुराकर जाएं, उसे जमा करें, फिर उनका माल कोई दूसरा ले जाता है।’
इन्होंने आगे कहा कि, ‘उनकी बीजेपी की सरकार है कहां? सरकार तो मोदी सरकार है और मोदी सरकार को चलाती है कंपनियां। उनकी तो सरकार है ही नहीं, खामखां उलझ रहे हैं।’ कार्टून को लेकर इन्होंने कहा कि, ‘इसका मतलब तो ये हुआ कि यहां न आओ, लखनऊ में मत आना। लखनऊ में मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री तो लखनऊ में ही बैठता है। कोई चार राज्य तो हैं नहीं कि मुख्यमंत्री मेरठ में बैठेंगे, मुरादाबाद बैठेंगे। लखनऊ तो जाते रहे हैं पहले भी।’
राकेश टिकैत के अलावा बीजेपी द्वारा ट्वीट किए गए इस कार्टून पर विपक्षी नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने इस मामले पर कहा था कि ये कार्टून बताता है कि किसानों के प्रति बीजेपी की क्या सोच है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लाए गए हैं। जिसका विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। सरकार किसानों से बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहती है। लेकिन आंदोलन कर रहे किसान इन तीन कानूनों को वापस लेने की शर्त पर अड़े हुए हैं और सरकार को अपने आगे झुकाना चाहते हैं।