Bollywood

हो गई थी सगाई, बजने वाली थी शादी की शहनाई, लेकिन पहले ही बिखर गए इन स्टार्स के रिश्ते

हिंदी सिनेमा के कलाकार अपनी पेशेवर ज़िंदगी के साथ ही अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहते हैं और बायत शादी या अफ़ेयर की हो तो फ़िल्मी कलाकारों का चर्चा में बनी रहना एक आम बात है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको हिंदी सिनेमा के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी सगाई हो चुकी थी और शादी की शहनाई भी बजने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिर इनका रिश्ता टूट गया. तो चलिए शुरू करते है एक रोमाचंक यात्रा.

रवीना टंडन और अक्षय कुमार…

akshay kumar and raveena tandon

इस सूची में पहला स्थान मिला है हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार और खूबसूरत एवं बेहद मशहूर अदाकारा रवीना टंडन को. खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का अफ़ेयर करीब आधा दर्जन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ चला है. अक्षय कुमार का रवीना के साथ बेहद चर्चित अफ़ेयर रहा है. बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन अक्षय कुमार की बेवफ़ाई के कारण इस रिश्ते का अंत हो गया. बताया जाता है कि रवीना से सगाई के बाद भी अक्षय ने दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाई और इसका असर यह हुआ कि रवीना ने उनसे सगाई तोड़ ली.

करन सिंह ग्रोवर और बरखा बिष्ट…

karan singh grover and barkha bisht

टीवी और बॉलीवुड अभिनेता करन सिंह ग्रोवर ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है. इन शादियों से पहले करन का नाम बरखा बिष्ट से जुड़ा था. बताया जाता है कि दोनों पहली बार ‘कितनी मस्त है ज़िंदगी’ के सेट पर मिले थे. कहा जाता है कि, साल 2004 में दोनों की सगाई हो चुकी थी. हालांकि दोनों के रिश्ते का अंत जल्दी हो गया था और साल 2006 में दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. बताया जाता है बरखा के चुलबुले व्यवहार के कारण दोनों की सगाई टूट गई थी. जवाब में बरखा ने करन पर धोखा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद करन ने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी और साल 2009 में रिश्ता टूट गया. फिर दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से साल 2012 में हुई वहीं 2014 में ये दोनों भी अलग हो गए. इसके बाद करन ने तीसरी शादी बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा बिपाशा बासु से साल 2016 में की थी.

नील नितिन मुकेश और प्रियंका भाटिया…

अभिनेता नील नितिन मुकेश और डिजाइनर प्रियंका भाटिया भी कभी रिश्ते में रह चुके हैं. लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहे नील नितिन मुकेश और प्रियंका भाटिया ने एक दूसरे को डेट किया था और बाद में दोनों ने सगाई कर ली थी. हालांकि धीरे धीरे नील, प्रियंका से दूर होते चले गए. बताया जाता है कि, नील ने ऐसा अपने करियर पर फोकस करने के लिए किया था. नतीजा यह रहा कि दोनों के बीच रहते बिगड़ने लगे और जल्द ही फिर इनके रिश्ते का अंत भी हो गया.

विवेक ओबेरॉय और गुरप्रीत गिल…

vivek oberoi and gurpreet gill

ऐश्वर्या राय के अलावा विवेक ओबेरॉय का नाम गुरप्रीत गिल से भी जुड़ा था. बता दें कि, ऐश्वर्या के साथ रिश्ते से पहले विवेक का दिल गुरप्रीत पर आया था. दोनों ने सगाई भी कर ली थी और शादी भी होने वाली थी लेकिन कहा जाता है कि बॉलीवुड में थोड़े से सफ़ल होते ही विवेक ने गुरप्रीत गिल के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. इसके बाद उनके जीवन में ऐश्वर्या की एंट्री हुई.

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर…

abhishek bachchan and karisma kapoor

अभिषेक बच्चन, कपूर खानदान के दामाद और करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी और दोनों ही परिवार ने इसके लिए कदम भी बढ़ा दिए थे. पांच साल तक साथ में समय बिताने के बाद साल 2002 में अभिषेक और करिश्मा की सगाई हो गई थी, लेकिन यह रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंच पाया. बताया जाता है कि, करिश्मा की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस बबिता इस रिश्ते से खुश नहीं थी और इस वजह से दोनों की सगाई टूट गई थी.

Back to top button