विवादों से शिल्पा शेट्टी का रहा है पुराना नाता। कभी रिचर्ड ने तो कभी बाबा ने सरेआम कर दिया किस
कॉन्ट्रोवर्सी से शिल्पा का है अहम रिश्ता। राजकुंद्रा से पहले शिल्पा का भी इन विवादों से जुड़ चुका है नाम...
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल, पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के चलते शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। राज पर आरोप हैं कि उन्होंने ना सिर्फ पोर्न फिल्मों के कारोबार में पैसा लगाया है बल्कि इससे वो मोटा मुनाफा भी कमा रहे थे।
इस पूरे मामले में शिल्पा से भी पूछताछ हुई है क्योंकि वो भी राज कुंद्रा की बिजनेस पार्टनर हैं और कई कम्पनियों के शीर्ष पदों पर रही है। ऐसे में उनका भी चर्चा में होना आम बात है। तो आइए आज हम बात उसकी करते हैं। जिसकी वज़ह से कभी शिल्पा शेट्टी स्वयं विवादों में उलझ चुकी हैं।
बता दें कि शिल्पा बेशक बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा रही है लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। मालूम हो कि यह किस्सा 15 अप्रैल साल 2007 का है। यानी आज से करीबन 14 साल पहले का। जब दुनिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल करने वाले और अमेरिकन एक्टर रिचर्ड गेयर भारत आये थे। जहां रिचर्ड अपनी अदाकारी को लेकर खूब चर्चा में रहे वहीं जब वो इंडिया आये थे तब भी वो एक ‘किस’ की वजह से मीडिया में खूब छा गए थे।
जी हां और यह किस (KISS) रिचर्ड गेयर ने किसी और को नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी को ही किया था। गौरतलब हो कि यह पूरा क़िस्सा उस दौरान का था। जब एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम में इन दोनों का जयपुर जाना हुआ था। यहां जब शिल्पा रिचर्ड को मंच पर लेकर आईं और कुछ बोलने लगीं तो रिचर्ड उन्हें हाथ पर किस करने लगे। इसके बाद उन्होंने शिल्पा को गले लगाया और उनके गालों पर किस करने लगे।
रिचर्ड और शिल्पा का ये वीडियो हर तरफ छा गया था क्योंकि हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर ने शिल्पा को स्टेज पर सरेआम किस कर लिया था। जिसके बाद देश के कई बड़े शहरों मे शिल्पा और रिचर्ड गेयर के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। दोनों को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था। बवाल बढ़ता देख शिल्पा ने सफाई दी कि सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें रिएक्ट करने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि भारी विरोध के बाद रिचर्ड ने भी इस मामले में माफी मांगी थी।
वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो यह मामला इतना तूल पकड़ चुका था कि राजस्थान की एक स्थानीय अदालत ने शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश भी दे दिए थे। बाद में शिल्पा ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को महज लोकप्रियता बटोरने की कोशिश बताया था और केस खारिज कर दिया था। इतना ही एक बार मंदिर के एक पुजारी के साथ भी शिल्पा की किस की फोटो वायरल हो गई थी।
ये उस वक़्त की बात थी जब एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी को वहां पुजारी ने गाल पर किस कर लिया था। दोनों की ये फोटो खूब वायरल हुई थी। इस वायरल फोटो के लिए भी शिल्पा शेट्टी जमकर ट्रोल हुई थी। बता दें कि पुजारी से किस वाला मामला साल 2009 का है। जब शिल्पा शेट्टी उड़ीसा के साक्षीगोपाल मंदिर पहुंचीं थीं।
बहरहाल, इस समय शिल्पा का नाम पति राज की वजह से खूब उछल रहा है। पोर्नोग्राफी कांड में फंसे राज कुंद्रा की वजह से जहां शिल्पा शेट्टी ने डांस रियलिटी शो की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। वहीं लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब ‘सुपर डांसर 4’ से शिल्पा शेट्टी की छुट्टी हो सकती है। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद उनकी इमेज को बहुत चोट पहुंची है।
साथ ही साथ उनके हाथ से कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स भी निकल गए हैं। जिसकी खीझ शिल्पा शेट्टी ने उस दौरान भी राजकुंद्रा पर निकाली थी। जब क्राइम ब्रांच की टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुँची थी।