पति ने खराब की छवि मगर मीडिया पर आया शिल्पा को गुस्सा, 29 के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस
राज कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 29 पत्रकारों और मीडिया घरानों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जिसपर आज सुनवाई होनी है। शिल्पा शेट्टी की ओर से दायर किए गए इस मुकदमे में इन्होंने कहा है कि ये लोग उनकी छवि को खराब करने में लगे हैं।
शिल्पा ने कोर्ट से ये मांग की है कि मीडिया को उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्रियों के प्रकाशन से रोका जाए। अपनी याचिका में अभिनेत्री ने कहा है कि मीडिया हाउसेज ने अधिक हिट्स पाने के लिए सनसनीखेज खबरें अपलोड कीं। उनके पति के खिलाफ चल रहे केस को लेकर उनके के खिलाफ झूठी बातें कही जा रही हैं। इन मीडिया हाउसेज को उनके खिलाफ प्रकाशित अपमानजनक कंटेंट को हटाने का आदेश दिया जाए और इन्हें बिना शर्त माफी मांगने को कहा जाए।
शिल्पा ने जिनके खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है। उनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल भी शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि मीडिया की ओर से उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है। उनके निजी जीवन के बारे में झूठी व अपमानजनक बातें कही जा रही हैं। पोर्नोग्राफी केस में झूठी रिपोर्टिंग के जरिए उनकी छवि खराब की जा रही है।
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो चुकी है। क्राइम ब्रांच ने शिल्पा के घर जाकर उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान शिल्पा काफी रोई थी और पति के बेगुनाह होने की बात कह रही थी।
कुंद्रा पर लगें हैं गंभीर आरोप
क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी चार्जशीट में कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चार्जशीट के अनुसार राज की कंपनी अश्लील फिल्मों के कारोबार को 150 करोड़ रुपए तक फैलाने की योजना पर काम कर रही थी। गूगल और एपल ने जब उनके हॉटशॉट ऐप को बंद कर दिया। तब से प्लान बी पर काम करने लगे। जिसके तहत इन्होंने हॉटशॉट्स का सारा कंटेंट बॉलीफेम पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया।
इस तरह से आया सच सामने
पुलिस के अनुसार राज को अपनी गिरफ्तारी की भनक फरवरी में ही लग चुकी थी। दरअसल 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने मालाड के मढ आइलैंड में वेबसीरीज के नाम पर चल रहे अश्लील फिल्मों के रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस रेड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की भी गिरफ्तारी हुई थी। इसके महीने बाद कुंद्रा की कंपनी के मैनेजिंग डिरेक्टर उमेश कामत को पकड़ा गया था। पुलिस के सामने इन्होंने पूरे रैकेट की पोल खोली थी। इसी बीच कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने शिकायतें दर्ज करवाई। वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने सबूत मिटाने का काम शुरू कर दिया। इसी सिलसिले में मार्च में उन्होंने अपना फोन भी बदला।
हालांकि पुलिस को जांच में कई ऐसे सूबत मिले। जो कि राज के खिलाफ थे। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।