किसी परी से कम नहीं लगती ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी। घुड़सवारी के अलावा इस बात का हैं शौक़
मिलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी से। उन्होंने बताया था कि उन्हें कैसा चाहिए सपनों का राजकुमार...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 साल के बाद कांग्रेस छोड़ी और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सिंधिया एक राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। यह तो सभी को पता है। यही वज़ह है कि उन्हें ‘महाराज’ शब्द से भी कई बार सम्बोधित उनके चाहने वाले करते हैं।
बता दें कि जब सिंधिया ने भाजपा को जॉइन किया था। उस दौरान उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने अपने पिता के फैसले को सही ठहराया था। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार इस फैसले के साथ है।
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने में कहीं न कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम योगदान रहा। जिसका ईनाम उन्हें बीते दिनों मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान मिला। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजपरिवार से आते हैं और केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री भी हैं। ज्योतिरादित्य ने अपने पिता की तरह कांग्रेस के साथ राजनीति शुरू की। हालांकि अब वह बीजेपी में हैं। ज्योतिरादित्य एक समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भी बहुत करीब थे। ज्योतिरादित्य के दो बच्चे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गायकवाड़ राजपरिवार की राजकुमारी प्रियदर्शनी से शादी की है। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं में शुमार हो चुकी हैं। बता दें कि प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या है।
बात अनन्या की करें। तो वह सिंधिया दंपति की छोटी संतान हैं। वह पढ़ाई कर रही हैं। अनन्या ने दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कूल से स्कूलिंग की है।
वहीं अनन्या को घुड़सवारी का शौक है। वह 8 साल की उम्र से ही घुड़सवारी कर रही हैं। अनन्या के घोड़े का नाम ‘गिगी’ है। घुड़सवारी के साथ ही अनन्या को फुटबॉल खेलने का भी खूब शौक है। वह कई दफे मैदान में अपना हुनर दिखाती नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि बेटी अनन्या लाइम लाइट से दूर ज़रूर रहती हैं, लेकिन यदा कदा वह अपनी मां के साथ कार्यक्रमों में नज़र आती हैं।
अनन्या राजे सिंधिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें लेकिन उन्हें फाइन आर्ट्स का जुनून है। अनन्या ने कहा था कि उम्मीद है कि मैं किसी दिन ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में आगे बढ़ूगी।
इसी इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने अपने सपनों के राजकुमार के बारे में भी बताया था। अनन्या ने बताया था कि वह कैसे शख्स को अपना जीवनसाथी के लिए चुनेंगी। अनन्या ने उस दौरान बताया था कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु हो और जिसका ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ कमाल का हो।