घर में रेड हुई तो आपस में लड़ने लगे थे शिल्पा और राज, फफक- फफक कर रो पड़ीं थी शिल्पा शेट्टी
मशहूर अदाकारा और अपने लटके-झटके से लाखों दर्शकों का दिल जीत लेने वाली शिल्पा शेट्टी की कहीं न कहीं चहुँओर किरकिरी हो रही है। उनसे कई सारे प्रोजेक्ट्स छीने जा रहें। जिसके पीछे कारण सिर्फ़ एक है और वह उनके पति का पोर्नोग्राफी में नाम आने से हो रहा है। बता दें कि अब पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे राज कुंद्रा को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Raj Kundra Sent To Judicial Custody) में जेल भेज दिया है।
उनकी जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। इस बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जी-जान से जुटी हुई है। बीते 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की थी। करीब छह घंटे की इस कार्रवाई में शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा के सामने बिठाकर पूछताछ भी की गई। वहीं अब जो ख़बर निकलकर सामने आ रही।
वह काफ़ी अचंभित करने वाली है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस दौरान शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा के घर पर छापेमारी चल रही थी। उस दौरान शिल्पा शेट्टी अपने पति पर बुरी तरह झल्ला (Shilpa Shetty Shouted At Raj Kundra) पड़ी थीं। मामला ऐसा हो गया था कि पुलिस को बीच-बचाव कर मामला शांत करवाना पड़ा।
आख़िरकार शिल्पा शेट्टी का गुस्सा करना और राजकुंद्रा पर झल्लाना कहीं न कहीं वाज़िब भी था, क्योंकि किसी की बनी- बनाई साख एकाएक दांव पर लग जाएं। तो यह चिंता का सबक तो है ही। बता दें कि जो रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही। उसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राज कुंद्रा जब पुलिस के साथ अपने जुहू वाले बंगले पर पहुंचे तो शिल्पा उन पर चीख पड़ीं।
ऐक्ट्रेस ने अपने 45 साल के पति राज कुंद्रा से झल्लाते हुए कहा कि, “आखिर ये सब करने की क्या जरूरत थी।” रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि इस दौरान शिल्पा फफक- फफक कर रो पड़ीं थी। उन्होंने राज से कहा कि उन्होंने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी। शिल्पा ने कहा कि इस कारण अब उनके हाथ से ब्रांड एंडोर्समेंट भी छिन रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस विवाद के कारण उनके हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट्स निकल गए हैं।
वहीं गौरतलब हो कि इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब दो घंटे तक शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया। हालांकि, इस दौरान शिल्पा ने पति का बचाव किया और कहा कि राज कुंद्रा ने जो फिल्में बनाई हैं वो ‘इरॉटिका’ हैं न कि पॉर्न फिल्म। राज कुंद्रा के वकील ने भी कोर्ट में यही दावा किया है कि पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तारी की है। राज कुंद्रा की फिल्में ‘इरॉटिका’ हैं और ऐसे में उन पर आईटी ऐक्ट की धारा 67 (ए) नहीं लगाई जा सकती है।
बता दें कि पोर्नोग्राफी के इस मामले में पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा को यह भनक पहले ही लग गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए ‘प्लान बी’ भी बनाया था। पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा ने अपना पुराना मोबाइल कहीं फेंक दिया था, ताकि उससे पुराने चैट्स रीकवर नहीं किए जाएं। यही नहीं, उन्होंने कंपनी के आईटी हेड रायन थार्प से भी पॉर्न फिल्मों के वीडियोज को डिलीट करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं पुलिस ने राज कुंद्रा के ‘विआन इंडस्ट्रीज’ के दफ्तर में भी छापेमारी की।
बताया जाता है कि पुलिस को वहां से 48 टीबी (TB) के वीडियो डेटा मिले हैं, जिसमें अश्लील फिल्में शामिल हैं। जबकि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के फाइल्स को भी डिलीट किया गया है। पुलिस ने इस बीच कानपुर में राज कुंद्रा के दो बैंक अकाउंट्स सील कर दिए हैं। इनमें करोड़ों रुपये हैं। इसके अलावा पुलिस शिल्पा शेट्टी के भी बैंक खातों की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं पॉर्न फिल्मों की कमाई शिल्पा के अकाउंट में भी तो नहीं है।