3 महीने में पूरी तरह से टूट गयी हैं टीवी की अक्षरा। बॉयफ्रेंड ने किया वजह का खुलासा…
आख़िर ऐसी कौन सी वज़ह है। जिसकी वज़ह से पूरी तरीक़े से टूट चुकी हैं टीवी की अक्षरा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
टीवी की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और अब तक का सबसे मोस्ट पॉपुलर शो रहा है “ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai)।” इस धारावाहिक को 12 साल से अधिक समय हो गया है। इस धारावाहिक का पहला एपिसोड 12 जनवरी 2009 को प्रसारित हुआ था। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान (hina khan) ने भी टीवी इंडस्ट्री में अपने 12 साल पूरे कर लिए है। वे इस शो से पहले ही दिन से जुड़ी थी। इस शो में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था।
इस रोल ने उन्हें घर-घर में उन्हें फेमस कर दिया। आज भी ‘हिना खान’ अक्षरा के नाम से ही जानी जाती है। वैसे, आपको बता दें कि जब हिना इस शो से जुड़ी थी उस वक्त उनके रंग को लेकर भी मजाक उड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना मेकओवर कर सभी को चौंका दिया था। आज हिना बेहद ग्लैमरस और हॉट नजर आती है।
इस बात का गवाह उनका इंस्टाग्राम है, जिसपर उन्होंने कई फोटोज शेयर कर रखी है। आज हम बात हिना खान से जुड़ी एक ऐसी ही कहानी की करने जा रहें। जिसकी वज़ह से वह पूरी तरीक़े से टूट गई हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा क़िस्सा…
बता दें कि अक्षरा (Akshara) यानी हिना खान (Hina Khan) अपने पिता की मौत के बाद पूरी तरह टूट गई हैं। हाल ही में उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में हिना खान को लेकर यह बात कही। इस दौरान रॉकी ने बताया कि अचानक अपने पिता की मौत की खबर सुन वो गहरे सदमे में चली गई थी।
यहां तक कि इस वाकये को 3 महीने से ज्यादा समय हो चुका हैं, लेकिन हिना अब भी इससे पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी बताते हैं कि, “सच कहूं तो मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि वो पिछले कुछ महीनों में किस दुख से गुजरी है। हिना अपने पापा के बेहद क्लोज थी। मैं जानता हूं कि अपने सबसे करीबी को खोने के बाद एक तरह से उसकी जिंदगी तहस-नहस हो गई थी।”
इतना ही नहीं रॉकी जायसवाल ने आगे कहा कि हिना के पिता ही उसका सारा कामकाज देखते थे। वह अपनी बेटी को किसी प्रिंसेस की तरह दुलार करते थे। ऐसे में हिना को जब अचानक अपने पिता की मौत की खबर मिली तो उसे गहरा शॉक लगा। हालांकि, अब वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही है।
रॉकी के मुताबिक, मैं खुद हिना के पापा के बेहद करीब था। हमने एक ही छत के नीचे साथ में काफी अच्छा और यादगार वक्त गुजारा है। इसलिए उन्हें भूल पाना मेरे लिए भी काफी मुश्किल है। आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि हिना के पिता का इसी साल 20 अप्रैल को हार्ट अटैक की वज़ह से मौत हो गई थी।
वहीं इसकी ख़बर जब हिना को लगी तो उस दौरान वो कश्मीर में अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी थीं। 8 दिन पहले यानी 20 जुलाई को हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ कुछ पुरानी यादें शेयर की थीं। इन फोटोज के साथ हिना ने इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “पापा हमेशा कहा करते थे कि तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है। मेरे लिए सबसे पहले ताली बजाने वाले। आपकी आंखों की चमक याद आती है पापा। आपका नुकसान सहन कर सकूं, मैं इतनी भी मजबूत नहीं हूं पापा।”
गौरतलब हो कि हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (2009) के सेट पर हुई थी। हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
बता दें कि हिना खान 2019 के आखिर में ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ न्यू ईयर मनाने मालदीव पहुंची थीं। वेकेशन के दौरान हिना ब्वॉयफ्रेंड की गोद में नजर आई थीं। इसके अलावा वो रेड बिकिनी और हैट में दिखी थीं। इसी दौरान हिना ने समंदर के अंदर गोते लगाए और उसकी अंडरवॉटर फोटोग्राफी भी कराई थी।
हिना के टीवी करियर की बात करें। तो वह बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं। हिना कुछ दिनों पहले तक एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभा रही थीं। हालांकि बाद में उनकी जगह यह रोल आमना शरीफ को मिल गया था। इन सबके अलावा हिना खान ने ‘कयामत’, ‘परफेक्ट ब्राइड’, ‘चांद छुपा बादल में’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘वारिस’ जैसे शोज में कैमियो (छोटा रोल) किया था। 2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।
वहीं बता दें कि हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था। हिना खान ने 2009 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम बी ए) को ‘सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ गुड़गांव, दिल्ली में पूरा किया। हिना खान पहले तो एक पत्रकार बनने की इच्छा रखती थी।
लेकिन उनके अध्ययन पूरा होने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने एयर होस्टेस कोर्स के लिए आवेदन किया, लेकिन मलेरिया के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाई और सौभाग्य से उन्हें एक अभिनय प्रस्ताव मिला और वह 20 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में काम करने के लिए मुंबई पहुँच गई।