जब सन्नी देओल अपने पिता के दोस्त की पत्नी को ही दे बैठे थे दिल। कुछ ऐसी है ये कहानी…
बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘काका’ के नाम मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जलवा ऐसा था कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर उनके घर के बाहर लाइन लगा कर खड़े रहते थे। उस दौर का हर फिल्म निर्माता जानता था कि राजेश पर पैसा लगाने का मतलब मालामाल हो जाना है। एक समय कहा जाता था कि ‘ऊपर आका, नीचे काका’।
भला ऐसी शोहरत किसे नसीब होती है। लेकिन जैसे लक्ष्मी को चंचला कहा जाता है उसी तरह शोहरत भी किसी एक शख्स की होकर नहीं रहती। खासकर बॉलीवुड में एक समय ऐसा आता ही है जब नया हीरो पुराने की जगह लेने लगता है। कुछ ऐसा ही राजेश खन्ना के साथ हुआ। लेकिन आज हम चर्चा किसी और विषय की करने जा रहें।
जी हां बता दें कि राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त बनाए। उनके अजीज दोस्तों की फेहरिस्त में सनी देओल (Sunny Deol ) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम भी शुमार था। राजेश खन्ना औऱ धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों ही एक्टर्स ने अपनी अदाकारी से करोड़ों फैंस भी बनाए।
इन दोनों की दोस्ती के बीच एक विशेष बात जो थी वह यह कि दोनों राजेश खन्ना और धर्मेंद्र पंजाब से आते थे। पंजाबी होने के कारण दोनों एक्टर्स काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों पीने के भी खूब शौकीन थे। फिल्मी पार्टियों में भी दोनों अक्सर जाम टकराते नजर आ जाते।
बता दें कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। डिंपल कपाड़िया उनसे 16 साल छोटी थीं। दोनों की दो बेटियां हैं।
वहीं शादी के करीब 10 साल बाद डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं। वह अपने पति के टीना मुनीम संग अफेयर से खफा थीं।
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल का नाम उनके दोस्त धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल संग जुड़ा। दोनों के ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन रोमांस की खबरों से तब के अखबार और मैगजीन भरे रहते थे। आज भी वे दोनों अच्छे दोस्त हैं।
इन दोनों के बीच की एक विशेष बात यह है कि वह डिंपल कपाड़िया ही थीं जिनके कारण सनी देओल ने पहली बार अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से बात की थी। बता दें कि हेमा मालिनी सन्नी देओल से मात्र 8 वर्ष उम्र में बड़ी हैं।