राज कुंद्रा को कोर्ट से नहीं मिली जमानत, 14 दिनों के लिए भेजे गए आर्थर रोड जेल
राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल भेजा गया है। कल इनकी जमानत याचिक पर सुनवाई थी। कोर्ट ने इन्हें जमानत ना देते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया। पोर्नोग्राफी के आरोपी राज कुंद्र को आर्थर जेल भेजने से पहले इनका मेडिकल भी किया गया। मेडिकल होने के बाद इन्हें पुलिस जेल ले गई।
सोशल मीडिया पर राज की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं। जिनमें पुलिस इन्हें आर्थर रोड जेल लेकर जाती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीरों में राज कुंद्रा के चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है। दरअसल राज कुंद्रा को उम्मीद थी कि कोर्ट से उन्हें जमानत मिल जाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका।
राज की जमानच पर इनके वकील ने कोर्ट में ये तर्क दिया था कि कुंद्रा ने जो फिल्में बनाई वो ‘इरॉटिका’ हैं न कि पॉर्न फिल्म। पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तारी की है। राज कुंद्रा की फिल्में ‘इरॉटिका’ हैं और ऐसे में उन पर आईटी ऐक्ट की धारा 67 (ए) नहीं लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
वहीं मुंबई पुलिस का दावा है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। इन सबूतों के आधार पर ही उनकी गिरफ्तारी की गई है। जबकि कोर्ट में राज कुंद्रा के वकील की तरफ से ये दलील दी गई कि जांच खत्म हो गई है और उन्हें अब जमानत दी जानी चाहिए। अदालत ने राज कुंद्रा के वकील के इस तर्क को खारिज कर दिया और इन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।
View this post on Instagram
पुलिस ने अपनी जांच में ये भी पाया है कि राज कुंद्रा को यह भनक पहले ही लग गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इन्होंने अपना पुराना मोबाइल कहीं फेंक दिया, ताकि उससे पुराने चैट्स रीकवर नहीं किए जाएं। साथ में ही इन्होंने आईटी हेड रायन थार्प को पॉर्न फिल्मों के वीडियोज को डिलीट करने के निर्देश दिए थे।
पति को बताया निर्दोष
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस पूरे मामले में अपने पति राज कुंद्रा को निर्दोष बता रही हैं। पुलिस द्वारा जब शिल्पा से पूछताछ की गई तो उन्होंने रोते-रोते पुलिस को जवाब दिए। साथ में ये भी कहा कि राज ने कुछ गलत नहीं किया है। राज केवल एरोटिक फिल्में बनाते हैं पोर्न नहीं। शिल्पा जब ये बयान दे रही थी। उस दौरान राज भी मौजूद थे। शिल्पा राज से काफी गुस्सा थी और उन्हें खूब सुना रही थी।
गौरतलब है कि19 जुलाई की रात को राज को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के अगले दिन ही इनकी कोर्ट में पेशी हुई थी और कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके अलावा पुलिस ने राज की पत्नी शिल्पा से भी घर जाकर पूछताछ की थी। ये पूछताछ करीब 6 घंटे तक चली थी। सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में शिल्पा शेट्टी से फिर से पूछताछ की जा सकती है।
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कि पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।