राज कुंद्रा की वजह से पहले भी कंगाल हो चुकी है शिल्पा शेट्टी, हुआ था ये बड़ा नुकसान
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस समय सभी मीडिया चैनलों पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं। हर किसी की निगाहें इन दोनों पर टिकी हुई है। राज कुंद्रा के ऊपर पॉर्न फिल्म बनाने और उसे एप पर अपलोड करने का आरोप लगा है। सभी ये जानना चाहते हैं कि राज कुंद्रा के ऊपर लगाए गए आरोप कितने सही हैं। और क्या पति के इन काले धंधों में शिल्पा का हाथ भी है? इन सभी सवालों के जवाब जनता को जल्द ही मिल सकते हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले में रोज ही नए नए खुलासे कर रही हैं।
कभी राज के ऑफिस पर छापा मारा जाता है तो कभी शिल्पा शेट्टी से उनके पति के सामने ही पूछताछ की जाती है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान शिल्पा राज पर बुरी तरह भड़क गई थी। वह फफक फफक कर रो रही थी। वे क्राइम ब्रांच के सामने ही राज से झगड़ा करने लगी थी। शिल्पा ने राज को गुस्से में कहा कि ‘आखिर ये सब करने की क्या जरूरत थी। हमारे परिवार की कितनी बदनामी हो रही है इसका अंदाजा भी है तुम्हें? करियर के इस मुकाम पर पहुँचने के बाद ये सब करने की क्या जरूरत थी।’
इसके साथ ही शिल्पा ने राज को ये भी कहा कि इस बदनामी की वजह से हमारे सभी एंडोर्स टूट गए हैं। दरअसल राज कुंद्रा का नाम पॉर्न फिल्मों से जुड़ने के बाद सभी ब्रांडस ने उनके और शिल्पा के साथ नाता तोड़ दिया है। ऐसे में इसका आर्थिक रूप से नुकसान भी शिल्पा को झेलना पड़ रहा है। भविष्य में भी शिल्पा को कोई भी ब्रांड, शो या फिल्म लेने से पहले दस बार सोचेगा। इस केस को लेकर लोगों में गुस्सा छाया हुआ है। ऐसे में कोई भी शिल्पा को लेकर अपना नुकसान नहीं चाहता है।
एक तरह से हम कह सकते हैं कि राज कुंद्रा की इस काली करतूत के चलते शिल्पा का पैसों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब शिल्पा राज कुंद्रा की वजह से कंगाल हुई है। इसके पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है। दरअसल साल 2017 में शिल्पा और राज का ऑनलाइन शॉपिंग चैनल ‘बेस्ट डील’ बंद हो गया था। दोनों ने ये चैनल मिलकर खोला था, लेकिन ये फ्लॉप रहा और बंद पड़ गया। चैनल इतना कंगाल हो गया था कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी तक नहीं दी थी। इस बात को लेकर चैनल के कर्मचारी काफी गुस्सा भी थे।
दरअसल ये तब की बात है जब नोटबंदी हुई थी। ऐसे में कैश ऑन डिलीवरी के लिए कैश ना होने और पैसों की कमी के चलते कंपनी का धंधा ठप्प पड़ गया था। इसी के चलते ये बंद हो गई थी। उस दौरान और भी कई कंपनियां इस तरह की मुसीबत में पड़ गई थी। वैसे इस चेन्नेल के अलावा शिल्पा ने राज के साथ आईपीएल की टीम में भी इन्वेस्ट किया था। हालांकि उसमें शिल्पा को ठीक ठाक फायदा हुआ था। बताया जा रहा है कि शिल्पा राज के कई बीजनेसों में उनकी पार्टनर है।