जया बच्चन को लेकर धर्मेंद्र का बड़ा खुलासा, शादी की तस्वीर शेयर कर कहा- बरसों बाद..
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्में की उसमें 100 से अधिक उनकी हिट फिल्में थी। वे 85 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका जोश अभी भी कम नहीं हुआ है। फिल्मों में काम करने को लेकर वे अभी भी रेडी हैं। धर्मेंद्र अपना अधिकतर समय शहर की भीड़भाड़ से दूर अपने फार्महाउस पर बिताते हैं। वे इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। यहाँ वे अपने निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट साझा करते रहते हैं।
हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जया बच्चन (Jaya Bachchan को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। धर्मेंद्र और जया को हम सभी शोले और गुड्डी फिल्म में साथ काम करते देख चुके हैं। जया बच्चन भी अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। उनकी झोली में भी कई हिट फिल्में हैं। धर्मेंद्र की बच्चन परिवार से भी खूब बनती है। जया के पति अमिताभ बच्चन तो उनके खासमखास दोस्त हैं।
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि एक जमाने में जया बच्चन धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी। वे हमेशा से धर्मेंद्र के साथ काम करना चाहती थी। फिर एक्ट्रेस बनने के बाद उन्हें शोले और गुड्डी फिल्म में यह मौका मिल भी गया। अब इतने सालों बाद एक बार फिर दर्शक जया और धर्मेंद्र को एकसाथ बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
दरअसल धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जया बच्चन और अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र बताते हैं कि एक समय जया उनकी बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी। धर्मेंद्र ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है – बरसों बाद गुड्डी के साथ, अपने गुड्डी के साथ, गुड्डी जो कभी बड़ी फैन थी मेरी.. एक अच्छी खबर है।
View this post on Instagram
इस पोस्ट के अलावा धर्मेंद्र ने एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में गुड्डी यह बोलते दिखती हैं कि ‘मेरा प्रेम सच्चा है।’
View this post on Instagram
दरअसल धर्मेंद्र की यह सारी पोस्ट का कनेक्शन उनकी और जया बच्चन की आगामी फिल्म को लेकर है। बरसों के बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी। आप जल्द ही धर्मेंद्र और जया को अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में देख पाएंगे। ये फिल्म करण जौहर बना रहे हैं। ये उनका डायरेक्शनल कमबैक भी होगा। फिल्म में फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन के अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें रॉकी का भूमिका रणवीर सिंह करेंगे जबकि आलिया भट्ट रानी का किरदार निभाती नजर आएंगी।
इस फिल्म पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) का भी रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं उन्हें (धर्मेंद्र) को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हूं, वो भी मेरी फेवरेट जाया आंटी के साथ। मुझे वह पसंद है। कारण जौहर बेहतरीन फिल्में बनाते हैं तो मैं रॉकी और रानी जरूर देखूंगी। मैं सभी को आल द बेस्ट कहती हूं।