मुकेश खन्ना का दावा: शिल्पा शेट्टी पति के काले धंधों के बारे में 120 प्रतिशत जानती थी
मुकेश खन्ना बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं। वे महाभारत में भीष्म पितामाह का रोल कर चुके हैं। मुकेश निजी जिंदगी में एक बेबाक एक्टर हैं। वह किसी भी टॉपिक पर बिंदास होकर बोलते हैं। फिर वह फिल्म इंडस्ट्री का ड्रग केस हो या सैफ का राम-सीता पर दिया बयान। वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का टॉपिक फिल्म इंडस्ट्री में हॉट मुद्दा बना हुआ है। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब इस मामले पर मुकेश खन्ना ने भी अपनी बेबाक राय रखी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने राज कुंद्रा के मामले पर कहा कि ‘जनता आखिर जनता ही होती है। वे सिर्फ उतना ही जानते हैं जितना उन्हें दिखाया जाता है। एक जमाने में रेडियो ये बात बताता था, लेकिन अब चैनल और अखबार बताते हैं। इस मामले को लेकर मुझे खुशी तो बस इस बात की है कि ये चीज बाहर सबके सामने आ रही है। अब मुझे नहीं पता कि इसमें राज कुंद्रा जिम्मेदार है या नहीं।’
मुकेश जी आगे कहते हैं ‘इसमें शिल्पा शेट्टी कितनी जीमेदार है या नहीं ये भी मैं नहीं जानता और न ही मुझे इसकी गहराई तक जाना है। हालांकि जैसे सुशांत मर्डर केस में ड्रग एंगल सामने आया तो वह ड्रग एंगल सिर्फ सुशांत के टाइम से ही नहीं था, बल्कि ये तो 50 साल पहले से था। जब मीडिया न्यूज दिखती है तो वही ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है। फिर ऐसा प्रतीत होता है कि इससे बड़ा गुनहगार कोई है ही नहीं, जैसे पूरे समुद्र में बस वही एक आदमी हो।’
शिल्पा शेट्टी को लेकर मुकेश कहते हैं ‘जब घर का कोई व्यक्ति ऐसी चीज बनाता है, जिससे युवा बिगड़ते हैं तो वह पता चल ही जाती है। मेरा कोई राइट नहीं है कि मैं मिया बीवी के मामले के बीच में बोलूँ। उनका कैसा रिश्ता है मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि बॉलीवुड हॉलिवुड को फॉलो करता है। वहाँ शादी कम और तलाक अधिक होते हैं। ये ट्रेंड अब यहां भी स्टार्ट हो गया है। इस मामले में शिल्पा शेट्टी को 120 प्रतिशत पता होगा।’
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं ‘राज कुंद्रा अब एक ही बिजनेस तो करते नहीं होंगे। क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम खरीद उसने बिजनेस किया जिसमें शिल्पा जी स्वयं आया जाया करती थी। एक टीम तो उनके ही हाथ में थी। फिर मैच फिक्सिंग का मामला सामने आ गया। अब जब वे पति के साथ इस हद तक इन्वोल्व थी, तो ये चीजें परदे के पीछे कैसे रह सकती है। कुछ न कुछ भनक तो लगती ही होगी। मैं ये नहीं बोलत कि वह जिम्मेदार है हालांकि यदि सच्ची भी हैं तो हिम्मत दिखाएं और अपने पति के खिलाफ बोलें। यदि वे बोलने लगेंगी तो शायद यह इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।’
मुकेश जी आगे कहते हैं ‘पोर्नोग्राफी गलत है। ये स्वीकार करता हूं कि आप साफ सुथरी फिल्म नहीं बनाना चाहते, लेकिन दो बीघा जमीन, आन और तमस जैसी फिल्में भी तो बनाई जा सकती है। फिल्मों के कई जॉनर होते हैं, लेकिन आप तो एक ही जॉनर के पीछे पड़ गए हैं। यहां हम में से कोई भी साधु नहीं हैं, लेकिन हमे ये भी समझना होगया कि हमारा देश भी बहुत पिछड़ा हुआ है। गांव में कई बच्चे अभी भी पढे लिखे नहीं होते हैं। उनके हाथ यदि मोबाईल थमा इंटरनेट दे दिया जाए तो हम सोचते हैं कि देश उन्नति करने लगा है। लेकिन चीजें काफी अलग है। वर्तमान में बच्चा एक क्लिक पर पॉर्न फिल्में देख रहा है। बस यही कमाई का धंधा बन गया है।
‘ड्रग्स, पॉर्न फिल्में, देश की सीक्रेट जानकारी बाहर भेजने और यहां तक कि धोखा देने तक हर चीज से कमाई होती है। लेकिन यह फैसला आपका है कि क्या सही है और क्या गलत। अब इस काम को भले एडल्ट कर रहे हो, लेकिन इसे बच्चों द्वारा भी देखा जा रहा है। एक जमाने में 16 प्लस और 18 प्लस का कान्सेप्ट चलता था। थिएटर में गेट कीपर आपकी उम्र देखकर ही अंदर जाने देता था। हमारा देश वीडन और फ्रांस नहीं हैं, जहां सख्त कानून हैं। उन लोगों का मानना है कि एक बच्चा कंबल के नीचे अपनी प्रेमिका से बात करता है और इसकी भनक माता पिता को नहीं लगती है, इसलिए ऐसा कानून बनना चाहिए कि ये सब चीजें बच्चों तक जा ही न पाए।’