Bollywood

सोनम कपूर के घर आया नन्हा मेहमान, कुछ इस अंदाज़ में फैंस से करवाया परिचय…

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम कपूर के घर आया नया मेहमान। ऐसे करवाया फैंस से परिचय...

बॉलीवुड एक्टर ​अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। सोनम कपूर एक ऐसी अभिनेत्री है। जो आएं दिन लाइम लाइट में बनी रहती हैं। बता दें कि सोनम ने अपने करियर में कई बेस्ट फिल्में की हैं। वह न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने अलग फैशन सेंस की वजह से भी जानी जाती हैं। उनके फैशन सेंस की वजह से ही उन्हें इंडस्ट्री की ‘फैशनिस्टा’ भी कहा जता है।

हाल ही में जब सोनम कपूर लंदन ने भारत लौटी थी और उनके पिता एयरपोर्ट पर उन्हें पिक करने भी पहुँचें हुए थे। इस दौरान सोनम कपूर अपने पिता को देखकर भावुक हो गई थी। वहीं वह काफी लूज कपड़ों में स्पॉट की गई। फ़िर उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल को देखकर लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि कहीं सोनम कपूर प्रेग्नेंट तो नहीं? वहीं अब इन्हीं अफवाहों के बीच सोनम कपूर के घर में एक नए मेहमान की एंट्री हो चुकी है।

जी हां बता दें कि सोनम कपूर कुछ तस्वीरों की वजह से एक बार फ़िर चर्चा में आ गई हैं। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने फैंस को बताया है कि उन्होंने अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत किया है। अब आप सोच में पड़ जाएं कि इतना जल्दी उनके घर मे कौन सा मेहमान आ गया। तो चलिए उसके पहले हम आपको इस मेहमान के बारे में बता देते हैं। दरअसल, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह एक छोटे से क्यूट डॉग के साथ नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)


मालूम हो कि वह डॉग के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं। वही आप देख सकते हैं कि दोनों ने डेनिम ड्रेस कैरी किया है। डॉग के साथ सोनम कई अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “मैं आप सभी के सामने पेश करती हूं कपूर परिवार के नए सदस्य को जो हैं ‘रसेल क्रो कपूर को…।’ यहां देखिए उसके साथ मेरे खुशी के पलों की एक झलक।” वहीं गौरतलब हो कि इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे इस पर कमेंट कर सोनम को बधाई भी दे रहे हैं।

प्रेग्नेंसी की खबरों पर ऐसे तोड़ी थी चुप्पी…

sonam kapoor ginger tea

बता दें कि सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रहे कयासों पर बुमरैंग वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह एक हेल्दी ड्रिंक ले रही थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि, “गरम पानी की बोतल और अदरक वाली चाय मेरे पीरियड के पहले दिन के लिए…।”

Back to top button