Bollywood

यूलिया वंतूर को पहली नज़र में देखते ही ऐसा था सलमान का हाल, शादी के सवाल पर दिया जवाब

यूलिया वंतूर का नाम आते ही फैंस को अभिनेता सलमान खान का चेहरा भी नज़र आने लगता है. बता दें कि, बॉलीवुड में यूलिया वंतूर को सलमान खान की बदौलत ही जाना जाता है. दोनों के अफेयर के चर्चे भी अक्सर होते रहते हैं और अब भी कहा जाता है दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर है हालांकि दोनों में से कभी भी किसी ने भी इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.

Iulia Vantur

55 साल के सलमान खान अभी तक कुंवारे है और उन्होंने शादी नहीं की है. वहीं 41 साल की यूलिया वंतूर भी अब तक कुंवारी हैं. यूलिया भले ही रोमानिया से आईं हो लेकिन दिल से वे भारतीय हो चुकी हैं. बता दें कि, यूलिया का जन्म 24 जुलाई 1980 को रोमानिया में हुआ था. वे एक पार्श्वगायक, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुडी कुछ ख़ास बातों के बारे में जानते हैं.

Iulia Vantur with salman khan

हिंदी सिनेमा में एक समय था जब यूलिया और सलमान खान के इश्क के खूब चर्चे होते थे. दोनों को अब भी अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. यूलिया अक्सर सलमान के परिवार के साथ भी नज़र आती हैं. दोनों पहली बहार 11 साल पहले मिले थे और बताया जाता है कि पहली ही नज़र में यूलिया सलमान के दिल को भा गई थीं.

Iulia Vantur with salman khan

यूलिया के एक अच्छी एक्ट्रेस और मॉडल होने के चलते सालों पहले सलमान ने उन्हें हिंदी सिनेमा में एंट्री करवाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने भारत का दौरा किया था और वे मुंबई आई थी. इस दौरान उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे. हालांकि बाद में यूलिया का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद वे वापस अपने देश रोमानिया चली गई थी.

Iulia Vantur with salman khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia)


यूलिया फिर बाद में वापस भारत आई थी और उन्होंने बॉलीवुड में काम किया. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में कोई ख़ास पहचान नहीं मिल पाई. उन्होंने एक गायक और डांसर के रूप में काम किया. वे सलमान के साथ फिल्म ‘ओ तेरी’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमे यूलिया ने आइटम नंबर किया था.

Iulia Vantur with salman khan

बता दें कि, एक समय सलमान और यूलिया के अफेयर के चर्चे के साथ ही यह खबर भी उड़ी थी कि दोनों ने चोरी छिपे शादी भी कर ली है. हालांकि दोनों ने इसे स्वीकार नहीं किया था और शादी की बात से मना कर दिया था. एक साक्षात्कार में यूलिया वंतूर से जब सलमान से शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना जरूरी नहीं है. यूलिया ने कहा था कि उनसे यह सवाल बार-बार पूछा जाता है जो कि बेकार है. दो लोगों का साथ में समय बिताना जरूरी है, खुश रहना जरूरी है.

Iulia Vantur with salman khan

बता दें कि आज तक सलमान खान और यूलिया के रिश्ते का सच सामने नहीं आ सका है और दोनों ने भी इस लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. यूलिया सलमान के परिवार से भी बहुत अच्छे तरह घुल मिल चुकी हैं. कई बार उन्हें परिवार के साथ और सलमान के घर जाते हुए भी देखा गया है.

luliya vantur

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कोरोना महामारी के समय लगे लॉक डाउन के दौरान यूलिया और सलमान खान का समय साथ में बीता था. लॉक डाउन में यूलिया सलमान खान के साथ उनके पनवेल स्थित फार्म हॉउस में थी और दोनों ने यहां साथ में एक अच्छा ख़ासा समय बिताया. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिनमें दोनों को मस्ती भरे अंदाज में देखा गया था.

Iulia Vantur with salman khan

Back to top button