सेक्स लाइफ बोरिंग होने पर छोड़ा पहले पति को, चरमसुख की आस में की दूसरी शादी, लेकिन फिर..
‘सेक्स’ इस शब्द का इस्तेमाल लोग खुलकर सार्वजनिक रूप से नहीं करते हैं, लेकिन निजी जिंदगी में ये चीज बहुत मायने रखती है। यह एक ऐसी चीज है जिसकी चाह हर किसी को रहती है। खासकर शादी के बाद सेक्स करने की मात्रा और भी बढ़ जाती है। पति हो या पत्नी हर किसी की अपनी शारीरिक जरूरतें होती है। एक खुशहाल शादीशुदा लाइफ के लिए नियमित रूप से शारीरिक संबंध बनाना बहुत जरूरी होता है। यदि आपकी मैरिड लाइफ में ये चीज समय समय पर नहीं होती है तो रिश्ते टूट भी सकते हैं।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस स्टोरी को ही ले लीजिए। ‘द गार्डियन’ नाम के न्यूज पेपर में एक रिलेशनशिप कॉलम होता है। यहां लोग अपने रिश्ते में आई उलझनों को शेयर करते हैं। फिर एक्सपर्ट इसका हल बताते हैं। हाल ही में एक महिला ने अपनी सेक्स लाइफ कि समस्या साझा की है। महिला ने कहा कि पहली शादी में उसकी सेक्स लाइफ कुछ खास नहीं थी। ऐसे में पति से बोर होकर उसने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी रचा ली।
अब महिला का कहना है कि उसे अपने दूसरे पति के साथ भी फिर से यही समस्या आ रही है। महिला बताती है कि ‘स्टार्टिंग में हमारे बीच सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन फिर दूसरे पति से भी मेरा कनेक्शन खत्म होने लगा। अपनी सेक्स लाइफ को अच्छा बनाने के लिए हर बार मुझे ही प्रयास करना पड़ता है। एक दिन तो मैंने अपने हसबैन्ड को पॉर्न फिल्म देखते हुए पकड़ लिया। मुझे उसके पॉर्न देखने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस कारण हमारी सेक्स लाइफ तबाह हो रही है।’
महिला आगे कहती है ‘मेरा पति न मुझे छूता है और न ही खुद से कोई पहल करता है। इस कारण मेरा मन अक्सर उदास हो जाता है। अब आप ही कोई हाल बताइए।’ महिला की इस समस्या का हल बताते हुए रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने लिखा कि ‘आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करनी चाहिए। आप आपस में शेयर करें कि हमे एक दूसरे में क्या अच्छा और बुरा लगता है। हर किसी की पर्सनालिटी और व्यवहार अलग होता है। ऐसे में यह आपका फर्ज है कि आप अपने पार्टनर को बताएं कि आपको उनसे किस प्रकार के सेक्स मूव्स की उम्मीद है। ये भी संभव है कि आपका पार्टनर आपको पूरी तरह से समझने में नाकाम रहा हो। इसलिए आप उसे अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर बताएं।’
एक्सपर्ट ने पॉर्न देखने वाली बात पर आगे लिखा कि ‘महिला और पुरुष का पॉर्न देखना कॉमन बात है। सामान्यतः इससे सेक्स लाइफ पर कोई ज्यादा बुरा असर यही पड़ता है। सेक्स से रिलेटेड कोई भी समस्या तभी हल हो सकती है जब आप अपने पार्टनर से इस विषय पर खुलकर बात करते हैं। आप उन्हें अपनी जरूरतें बताएं। ऐसा कर आप अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ में सुधार ला सकते हैं।’
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या आप भी अपने पार्टनर या सेक्स लाइफ से बोर हो गए हैं? यदि हाँ तो एक्सपर्ट की दी हुई सलाह जरूर ट्राय करें।