अपने बेटे की गर्लफ्रैंड के साथ ही जबर्दस्त किसिंग सीन कर बैठे थे धर्मेंद्र, फ़िर ऐसा था सनी का रिएक्शन
एक जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की उम्र भले अब 85 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी भी वे अपने कामों से लाइम-लाइट में बनें रहते हैं। बीते दिनों धर्मेंद्र (Dharmendra) ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 में हिस्सा लिया था। वे शो में जहां दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो उठे। वहीं शो पर उन्होंने कंटेस्टेंट्स का हौसला भी बढ़ाया।
इतना ही नहीं वे सभी के लिए अपने फॉर्महाउस से आलू के पराठें भी बनवाकर ले गए थे, जिनका स्वाद सभी ने मजे से चखा। बता दें कि इसी बीच धर्मेंद्र को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह किस्सा खुद से 21 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ किसिंग सीन को लेकर है। यह किस्सा और भी दिलचस्प इसलिए हो जाता है क्योंकि धर्मेंद्र को यह पता था कि बेटा सनी देओल (Sunny Deol), डिंपल के साथ रिलेशनशिप में है। फ़िर भी धर्मेंद्र ने ऐसा सीन देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। आइए जानते हैं आज इसी किसिंग सीन से जुड़ी कहानी…
बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी के बाद करीब 12 साल तक खुद को एक्टिंग से दूर रखा था। जब उन्होंने वापसी की तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसी दौरान डिंपल का नाम सनी देओल के साथ भी जुड़ा। इसी बीच डिंपल ने सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के साथ भी फिल्में कीं।
यह बात उस दौरान की है। जब 1992 में एक फ़िल्म आई। जिसका नाम ‘दुश्मन देवता’ है। इस फिल्म में दूसरे स्टार्स के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे। फिल्म तो कुछ खास नहीं रही लेकिन इसका एक सीन लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहा था।
जी हां इस फिल्म की एक विशेष बात यह रही थी कि फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र को डिंपल कपाड़िया के साथ किस करते हुए दिखाया गया था। डिंपल उम्र में धर्मेंद्र से 21 साल छोटी हैं। दोनों के इस किसिंग सीन ने उस दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं थी।
गौरतलब हो कि डिंपल के साथ धर्मेंद्र के इस सीन के सुर्खियों में आने का कारण यह था कि सनी देओल के साथ डिंपल उन दिनों रिलेशनशिप में थीं। मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब खबरें छपा करती थी। लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था कि धर्मेंद्र अपने बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ इस तरह के सीन कैसे कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल कपाड़िया ने यहां तक कहा था कि उन्हें धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन के बारे में पहले से पता नहीं था। वो इस सीन के फिल्माने के बाद काफी नाराज हुई थी और डबिंग करने से इनकार भी कर दिया था।
बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल के साथ भी कई फिल्मों में काम किया। सनी के साथ डिंपल ने कुछ फिल्मों में बोल्ड सीन भी दिए। दोनों के अफेयर का किस्सा फिल्म ‘अर्जुन’ के दौरान सामने आया था। इतना ही नहीं दोनों आज भी अच्छे दोस्त है।
पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट भी साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।
वहीं फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों को काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।
2017 में जब डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का लंदन से एक वीडियो वायरल हुआ था तब फिर से दोनों के अफेयर की चर्चाओं को हवा मिली थी। तब धर्मेंद्र ने भी दोनों के वीडियो को ट्विटर पर लाइक किया था।