शमिता के गोर रंग की वजह से शिल्पा को होती थी जलन, छोटी बहन को रुलाने के लिए करती थीं ये काम
उसे गोरी, मुझे सांवली क्यों बनाया? जब शमिता को लेकर मां पर बरस पड़ीं शिल्पा शेट्टी
हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपना एक ख़ास और एक अलग मुकाम बनाया है. वे 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों की सूची में शामिल रही हैं. शिल्पा शेट्टी के साथ ही उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी ने भी फिल्मों में काम किया है, हालांकि शमिता को शिल्पा की तरह कामयाबी नहीं मिल पाई और न ही उनका फ़िल्मी करियर अधिक लंबा रहा है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी दोनों ही बहनें एक ख़ास बॉन्डिंग साझा करती हैं. दोनों के बीच बहुत ही प्यार है और दोनों अक्सर साथ में नजर आती रहती है. 46 साल की शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की थी और अब दोनों एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं, वहीं शमिता शेट्टी 42 साल की हो चुकी है, लेकिन इस उम्र में भी वे कुंवारी है.
आज चाहे शिल्पा शेट्टी और शमिता एक बेहतरीन रिश्ता साझा करती हो हालांकि एक समय था जब शिल्पा शेट्टी को शमिता से जलन होती थी और शिल्पा ने खुद इस बात का खुलासा किया था. शिल्पा ने खुद बताया था कि आखिर उन्हें अपनी छोटी बहन से किस बात को लेकर जलन होती थी और वे इसकी वजह से अपनी माँ से लड़ाई भी करती थीं. साथ ही कई बार शिल्पा अपनी बहन को रुलाने की भी कोशिश किया करती थीं. अपने साक्षात्कार में एक बार शिल्पा ने इस बारे में बात की थी.
अपने साक्षात्कार में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि, “शमिता गोरी थी और मेरा रंग थोड़ा गहरा था, ऐसे में मैं अपनी जिंदगी में एक अजीब ही चरण से गुजर रही थी. मैं अपनी मां से पूछा करती थी कि आपने उसे गोरा और मुझे सावंला क्यों बनाया है?” उन्होंने साक्षात्कार में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आगे कहा था कि..
“रात में जब वो सो रही होती थी तो मैं चुपके से जाती थी, उसे चूंटी काटती थी और रुला देती थी.” शिल्पा शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी बहन के हिंदी सिनेमा में डेब्यू से भी डर लगने लगा था. बता दें कि शिल्पा का यह साक्षात्कार खूब सुर्ख़ियों में रहा था.
शिल्पा ने आगे बताया था कि, “मुझे हमेशा से यही लगता था कि वह मुझसे ज्यादा अच्छी दिखती है और गोरी भी है. वह एक अच्छी डांसर है और एक अच्छी एक्ट्रेस भी है. मैं यह बात स्वीकार करूंगी कि जब वह डेब्यू करने वाली थी तो मुझे यह लगने लगा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा.”
शिल्पा ने इस दौरान बहन के साथ बचपन में होने वाली लड़ाई का भी जिक्र किया था और उन्होंने आगे कहा था कि, “जब हम छोटे थे तो बहुत झगड़ते थे. एक बार तो मैंने शमिता को डैडी के कबर्ड में बंद कर दिया. जब वह बाहर आई तो माता चंडालिनी बन चुकी थी. उसके बाद हमारी जमकर लड़ाई हुई.”
शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि, “इसी बीच मैंने उस पर सनमाइका का टुकड़ा फेंक दिया, जिससे उसके चेहरे पर कट का निशान आ गया.” गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने बाद में सर्जरी का सहारा लिया था, जिससे कि उनका रंग रूप पूरी तरह से बदल चुका था.’