Bollywood

मलाइका से रिश्ते पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से शादी पर भी दिया बड़ा बयान

हिंदी फिल्म अभिनेता और निर्माता अरबाज खान इन दिनों अपने टॉक शो पिंच 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में अरबाज का यह शो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि शो में कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की है. शो के प्रोमो वीडियो में सलमान खान, आयुष्मान खुराना और फरहान अख्तर समेत कई सितारे नजर आए.

arbaaz khan

अरबाज खान ने अपने इस शो का प्रमोशन जोर शोर से किया है. अभिनेता ने इसके लिए सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया और इससे जुड़े कई वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. वहीं आने शो में प्रमोशन के दौरान अरबाज खान ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में भी खुलकर बातें की. उन्होंने अपने अतीत के साथ ही अपने भविष्य को लेकर भी कुछ कहा है.

salman-arbaaz-khan

बता दें कि, अरबाज खान का शो सुर्ख़ियों में बने रहता है. उनके शो पर फ़िल्मी सितारें मेहमान के रूप में आते हैं. शो पर सितारों के साथ अरबाज खान उनकी निजी और पेशेवर ज़िंदगी को लेकर बातें करते हैं और इस दौरान फ़िल्मी सितारें खुद से जुड़े कई खुलासे करते हैं, हालांकि फिलहाल तो अरबाज खान अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो की शुरुआत से ठीक पहले अरबाज खान ने एक साक्षात्कार में हिस्सा लिया और इस दौरान अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की.

malaika arora and arbaaz khan

हाल ही में एक साक्षात्कार में अबाज खान ने अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री मलाइका अरोरा को लेकर कहा कि, ”यह हमारा म्यूचुअल सोच है. हम भले अलग हो गए हैं, लेकिन हमारे बच्चे तो एक ही हैं. अभी बच्चे उस उम्र में हैं कि हमें उनके बारे में सोचना पड़ता है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे आत्मनिर्भर हों, अपने फैसले खुद लें. इसी की ट्रेनिंग में लगे हैं हम.”

arbaaz khan

बता दें कि, मलाइका अरोरा से तलाक के बाद इन दिनों अरबाज खान इटैलियन मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों की शाई की चर्चा भी होते रहती है. अरबाज खान ने अपनी और जॉर्जिया की शादी को लेकर कहा कि, ”शादी भविष्य में हो सकती है. ऐसा कोई टैबू नहीं है कि एक बार हो चुकी है तो दोबारा नहीं हो सकती. मगर, अभी ज्यादा सोचना नहीं है उस बारे में. जब होगी तब होगी.”

arbaaz khan

गौरतलब है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हुई थी. दोनों शादी के बाद करीब 19 साल तक साथ रहे. साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. तभी से मलाइका को अर्जुन कपूर से प्यार हो गया और दोनों का प्यार जगजाहिर है. वहीं अरबाज खान, जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं

arbaaz khan giorgia andriani and malaika arora arjun kapoor

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरबाज की आने वाली फिल्म सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म होगी. जिसमें उनकी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी होंगी. साथ ही आपको बता दें कि अरबाज खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर भी चर्चा में है, जिसका नाम ‘अपलोड’ है. जबकि अरबाज का शो तो सुर्खियों में है ही. इसमें पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आए हैं.

Back to top button