अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति से की है स्मृति ईरानी ने शादी, बरबाद हो गया था सहेली का घर
अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक समय टीवी जगत की काफ़ी मशहूर अदाकारा हुआ करती थी। बता दें कि स्मृति ईरानी ने टेलीविजन जगत में अपने अभिनय की अलग ही छाप छोड़ी थी। जिसके बाद वह राजनीति में भी नित-नए आयाम स्थापित कर रहीं हैं। पूर्व अदाकारा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हर रुप लोगों के दिलों में अलग जगह बनाने सफ़ल रहा है। फ़िर वह अदाकारा के रूप में हो या फ़िर एक नेत्री के रूप में।
बता दें कि वह 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था। स्मृति मल्होत्रा के नाम से जन्म लेने वाली यह लड़की आज लोगों के बीच में स्मृति ईरानी के नाम से जानी जाती हैं। मालूम हो कि स्मृति जब 16 साल की थी। तभी से उनके शौक बदलने लगे थे। उन्होंने गेम्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और फिर अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चली गई थी। इसके कुछ ही समय बाद स्मृति का मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेलेक्शन हो गया था, जिसमें उन्होंने टॉप 5 में जगह भी हासिल कर ली थी। यहीं से उनके मॉडलिंग करियर और स्ट्रगल की शुरुआत हुई थी।
बता दें कि एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया था कि, ” मैंने 1998 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, मगर मेरे घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं देखने में इतनी सुंदर नहीं थी और दिखने में किसी मॉडल के आस-पास भी नहीं थी, इसीलिए जब मुझे कॉन्टेस्ट के लिए शार्ट-लिस्ट कर लिया गया, तब मुझे काफी आश्चर्य हुआ और फिर मैं फाइनल्स के लिये मुंबई आई थी।”
इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया था कि पिता मेरे कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से इतने खुश नहीं थे। किसी को विश्वास नहीं था कि मै फाइनल में भी पहुंच सकती हूं। मैंने अपने पिता से 2 लाख रुपए यह कहकर उधार लिए कि ये पैसे मैं उन्हें वापस भी कर दूंगी। मैं मुंबई आई और पूरी ईमानदारी के साथ फाइनल की तैयारियों में जुट गई थी। मेरे पास कॉन्टेस्ट के लिए आउटफिट था, जो मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। मैंने अपने ट्रेनिंग सेशन और अपने खाने के पैसों का भुगतान किया। बाहर का खाना, मुंबई का सफर, टैक्सी का किराया और अकेले रहने की वजह से मेरा खर्चा बढ़ता जा रहा था। दुर्भाग्य से मैं आखिरी दौर तक आई, लेकिन वह कॉन्टेस्ट जीत नहीं पाई।
इसके बाद पैसा कमाने के लिए उन्होंने रेस्त्रां में फर्श साफ करने का काम किया। रेस्त्रां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात एक अमीर पारसी लड़की मोना ईरानी से हुई। बता दें कि मोना, जुबिन ईरानी की पहली पत्नी है। मोना, स्मृति से मिली तो दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे ये दोस्ती बढ़ने लगी और धीरे-धीरे बात यहां तक पहुँच गई कि जब स्मृति के पास फ्लैट का रेंट देने के लिए पैसे नहीं होते थे तो मोना उन्हें पैसे दिया करती थीं। पर अफसोस मोना इस बात से बिल्कुल भी वाकिफ नहीं थी कि स्मृति की मदद करना एक-ना-एक दिन उन्हें भारी पड़ेगा।
जी हाँ मोना ने स्मृति ईरानी को अपने घर में रहने के लिए क्या कहा। इसके बाद वो मोना के घर में शिफ्ट हो गई। खबरों के मुताबिक मोना के पति की कई बड़े शहरों में करोड़ों की दौलत थी। उनके घर रहते-रहते स्मृति अपनी ही सहेली मोना के पति जुबिन ईरानी को दिल दे बैठी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जिसकी वज़ह से मोना का बसा-बसाया घर बर्बाद हो गया।
दूसरी तरफ मोना के पति जुबिन भी स्मृति के बेहद करीब जा चुके थे। दोनों एक-दूसरे के प्यार में बेहद पागल थे। स्मृति के लिए जुबिन नें अपनी पत्नी मोना से तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने स्मृति से साल 2001 में शादी रचाई। जुबिन ने शादी के बाद मोना को घर से निकाल दिया। फिर स्मृति, ईरानी से स्मृति मल्होत्रा बन गईं।
गौरतलब हो कि एक इंटरव्यू में स्मृति ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि मैंने जुबिन से शादी की, क्योंकि मुझे उनकी जरूरत थी। मैं उनसे सलाह लेती थी, उनसे बात करती थी, हम रोज मिलते थे। तो हमने सोचा कि क्यों ना हम एक-दूसरे से शादी कर लें और हमेशा के लिए एक अच्छे दोस्त और शादीशुदा कपल बन जाएं। मेरे और उनके, दोनों के घरवाले हमारी शादी से खुश थे और उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद भी दिया। बता दें कि स्मृति ईरानी के दो बच्चे हैं। जिनका नाम ज़ोहर ईरानी और ज़ोइश ईरानी है।