Interesting

नई नवेली दुल्हन के निकले 2 पति, दोनों चाहते हैं अपनी बीवी को घर ले जाना,देखें अजब-गजब लव स्टोरी

शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा बदलाव होता है। शादी के बाद उसकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है। जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही हर कोई शादी के सपने सजाने लगता है। वह पहले से कल्पना करने लगता है कि मेरा भावी जीवनसाथी कैसा होगा और वे उसके साथ कैसा जीवन बिताएंगे। लेकिन कई बार शादीशुदा जिंदगी में भी भूचाल आ जाते हैं। आप ने कई ऐसे किस्से देखें या सुने होंगे जहां एक शख्स की दो दो पत्नियाँ होती है। कुछ मामलों में इन पत्नियों को अपनी सौतन के बारे में मालूम होता है तो कुछ केस में ये अनजान रहते हैं। यदि अनजान हो तो दोनों बाद में अपने पति को पाने के लिए लड़ती हैं।

one-woman-two-husband-both-wants-their-wife

लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुन आप भी दंग रह जाएंगे। यहाँ एक महिला के दो दो पति सामने आए हैं। यह दोनों ही अपनी पत्नी को अपने साथ रखने के लिए लड़ रहे हैं। इन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले को देख पुलिस भी हैरान है। वहीं लोग इस केस को देख ‘एक फूल दो माली’ वाली कहावतें बोल रहे हैं। तो आखिर महिला ने ऐसा क्या किया जो अचानक से उसके दो दो पति सामने आ गए? चलिए इस अनोखी खबर को विस्तार से जानते हैं।

one-woman-two-husband-both-wants-their-wife

दरअसल ये पूरा मामला इंदौर शहर के पलासिया थाना क्षेत्र का है। यहां बिचौली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने अपनी मर्जी से प्रेमी संग शादी रचा ली थी। हालांकि युवती के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। ऐसे में उन्होंने युवती को बहला फुसलाकर दूसरी शादी के लिए मना लिया। परिजनों ने युवती की शादी समाज के ही एक अन्य लड़के से करवा दी। ये शादी आर्य समाज में हुई।

shaadi

हालांकि जब महिला के प्रेमी और पहले पति को इस बात की भनक लगी तो वह अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को लेने आ गया। दूसरी तरफ महिला का दूसरा पति भी अपनी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब दोनों पति अपनी पत्नी को हासिल करने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। वैसे तो युवती की इच्छा अपने पहले पति (प्रेमी) संग जाने की है, लेकिन उसका दूसरा पति अपनी नई नवेली बीवी को छोड़ने को तैयार नहीं है। वह परिजनों के साथ उसे लेने पुलिस के पास जा पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि आप कैसे भी कर के मुझे अपनी पत्नी वापस दिला दें।

अब ये पत्नी दोनों में से किस पति को मिलेगी फिलहाल इसका फैसला नहीं हुआ। वहीं पुलिस भी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। वे महिला पुलिस की मदद से युवती और परिजनों की काउंसिलिंग करवाकर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। इसके बाद ही आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहर में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से युवती को दोनों में से किस पति के पास वापस चले जाना चाहिए?

Back to top button