शमिता को अपनी फिल्मों में लाने की तैयारी में थे कुंद्रा, साली के लिए तैयार थी शानदार स्क्रिप्ट
पोर्न मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा जल्द ही शमिता शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे। जिसे ये ऑनलाइन रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे। ये दावा वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री गहना वशिष्ट ने किया है। राज कुंद्रा का खुलकर समर्थन करने वाली गहना वशिष्ट ने आज नया खुलासा करते हुए कहा है कि राज अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे। गहना वशिष्ट के अनुसार राज कुंद्रा इस फिल्म के लिए एक एप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे।
गहना वशिष्ठ ने दावा करते हुए ये भी कहा है कि वो इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाली थीं। गहना के अनुसार ‘जेल जाने के कुछ दिन पहले मैं राज कुंद्रा के ऑफिस गई थी। वहां पर पता चला कि नए एप बॉलीफेम लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है।’ इस एप पर रिऐलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो, कॉमिडी शो और नॉर्मल फिल्म करने की प्लानिंग थी।
इन फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं होने वाले थे। उसी समय हम लोगों ने स्क्रिप्ट पर भी चर्चा की। फिर एक स्क्रिप्ट के लिए शमिता शेट्टी को कास्ट करने के बारे सोचा। मैं राज की गिरफ्तारी से पहले इनके लिए फिल्म शूट करने के बारे में सोच रही थी। मैं इन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाली थी।’
गहना वशिष्ठ ने आगे कहा कि ‘मेरी शमिता शेट्टी से कभी मुलाकात नहीं हुई। मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट उमेश कामत के जरिए उन्हें भेज दी थी। मेरा काम सिर्फ डायरेक्शन का था और सेट पर जाकर फिल्म को डायरेक्ट करना था। वो कितने पैसे ले रही हैं और क्या शर्ते हैं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था और मैं ज्यादा किसी बात में नहीं पड़ती थी। शमिता शेट्टी की उमेत कामत से बात हुई थी और वह इसके लिए सहमत भी हो गई थीं।’
गहना वशिष्ट शुरू से ही राज कुंद्रा का खुलकर समर्थन कर रही हैं और इन्होंने राज पर लगे अश्लील फिल्में बनाने के आरोप को गलत बताया है। आपको बता दें कि पोर्न वीडियो मामले में हाल ही में खुद गहना वशिष्ठ भी गिरफ्तार हुई थी। गहना को फरवरी महीने में मड आइलैंड में स्थित एक बंगले से रेड मारकर पकड़ा गया था। हालांकि 19 जून को गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद उन्हें भायखला जेल से बेल पर रिहा किया गया। ये करीबी 5 महीने तक जेल में रही हैं।
कौन है शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी ने कुछ फिल्म में काम कर रखा है। हालांकि इन्हें अपनी बहन जितनी कामयाबी नहीं मिली। ये शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन्होंने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था।
आ हो रही है हिरासत खत्म
गौरतलब है कि राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन्हें 19 जुलाई की रात को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के अगले दिन इनकी कोर्ट में पेशी की गई थी। जहां पर कोर्ट ने इन्हें 23 जुलाई की पुलिस हिरासत में भेज दिया था और इस समय ये जेल में हैं। आज इनकी हिरासत खत्म होने वाली है। ऐसे में पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर इनकी हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली है।