संजय दत्त की पत्नी मान्यता का असली नाम है दिलनाज़ शेख़। जानिए मान्यता से जुड़ी दिलचस्प कहानियां…
संजय दत्त की दूसरी पत्नी मान्यता दत्त का आज 42 वां जन्मदिन है। बता दें कि उनका जन्म मुंबई में हुआ है। इसके अलावा वह कुछ समय दुबई में भी रही है। मालूम हो कि मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है। जो शुरू से ही बॉलीवुड के प्रति आकर्षित रही हैं। जिसके लिए उन्होंने काफ़ी संघर्ष भी किया। उन्होंने फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं। वहीं संजय दत्त से विवाह करने के पहले वह कई और विवादों में भी पड़ चुकी थी। तो आइए चर्चा करते हैं मान्यता दत्त से ही जुड़े कुछ क़िस्सों के बारे में…
बता दें कि एक समय ऐसा था। जब संजय दत्त से शादी के बाद भी परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था। हालांकि वक्त के साथ संजय दत्त की पत्नी मान्यता के तौर पर सभी ने मान्यता दे दी। जिसके बाद मान्यता दत्त ने कभी संजय दत्त का साथ नहीं छोड़ा। संजय दत्त जब 2013 में जेल गए। तब दो बच्चों की मां मान्यता ने बच्चों का पालन-पोषण किया। साढ़े 3 वर्षों तक वह बच्चों का अकेले ख़्याल रखती रही।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं मान्यता दत्त के बॉलीवुड सफ़र की बात करें। तो बॉलीवुड में उनका नाम ‘सारा खान’ था। वह ‘लवर्स लाइक अस’ नामक एक सी ग्रेड मूवी में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में भी एक आइटम नंबर किया था। बात संजय दत्त और मान्यता के मिलन की करें। तो संजय दत्त से मान्यता दत्त की मुलाकात नितिन मनमोहन ने करवाई थी। जिसके बाद से दोनों करीब आने लगे।
फिर संजय दत्त के साथ मान्यता दत्त हर जगह दिखनी शुरू हो गई। उसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी कर ली। गौरतलब हो कि इस शादी में संजय दत्त के परिवार वालों ने शिरकत नहीं की थी, क्योंकि संजय दत्त का परिवार इस शादी से ख़ुश नहीं था। मान्यता के साथ जब संजय दत्त ने शादी की थी। तो वह उनकी तीसरी शादी थी। वहीं मान्यता दत्त एक बार पहले भी शादी रचा चुकी थी।
गौरतलब हो कि मान्यता की संजय दत्त से शादी के बाद एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वह उनके असली पति हैं और उनका ढाई साल का एक बच्चा भी है और मान्यता ने उन्हें तलाक नहीं दिया है लेकिन कोर्ट ने मान्यता दत्त के पक्ष में निर्णय सुनाया था।
हिंदु रीति- रिवाज से संजय दत्त और मान्यता ने फरवरी 2008 में विवाह किया था। इससे पहले संजय दत्त रिचा शर्मा और रिया पिल्लई के साथ विवाह रचा चुके थे। वहीं 2010 में मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। वे न सिर्फ संजय दत्त के घर को संभालती हैं बल्कि उनके प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं। बता दें कि हर वक्त संजू का साथ देने की वज़ह से लोग मान्यता को ‘आयरन लेडी’ भी कहकर पुकारते हैं। इतना ही नहीं मान्यता संजय दत्त से उम्र में 19 साल छोटी है।
मान्यता ने साल 2005 में मिराज उर रहमान नाम के शख्स से पहली शादी की थी, लेकिन वो कौन हैं और कहां है। इस बारे में आज तक किसी को कोई भी खबर नहीं है। इतना ही नहीं कई महिलाओं के साथ संजय दत्त का नाम जुड़ चुका है, लेकिन संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी रचाई थी लेकिन 1996 में ऋचा का ब्रेन ट्यूमर की वजह से अमेरिका में निधन हो गया था।
इस शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला है जो अब अमेरिका में रहती है। इसके बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से विवाह किया था लेकिन साल 2005 में दोनों के बीच तलाक हो गया था।