Bollywood

राजकुंद्रा ने तीन करोड़ की अंगूठी पहनाकर बनाया था शिल्पा को दुल्हनिया। देखें तस्वीरें…

एक समय ग़रीबी ने शॉल बेचने पर किया मजबूर, फ़िर तीन करोड़ की रिंग पहनाकर शिल्पा से की शादी। अब पहुँच गए जेल...

अश्लील फ़िल्म बनाने के मामले जबसे राजकुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है। तभी से लगातार एक के बाद एक ख़ुलासे हो रहे है। राजकुंद्रा की मुसीबतें लगातार पोर्न फिल्म निर्माण के मामले में बढ़ती जा रही है। जिसके बाद से वो सुर्खियों में हैं। बिजनेसमैन राज कुंद्रा देश ही नहीं दुनिया भर में पहचाने जाते है। महज दसवीं क्‍लास पास राज कुंद्रा ने पसमीना शॉल बेचने से अपने बिजनेस की शुरूआत की थी और आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

बता दें कि राज कुंद्रा ने जब एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी से शादी की थी तो दुनिया भर में उनकी शाही शादी की चर्चा हुई थी। आइए जानते हैं अश्लील फिल्‍में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा की शिल्‍पा शेट्टी के साथ शादी पर कितना खर्चा हुआ था…

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

बता दें कि जब राज कुंद्रा ने शिल्‍पा शेट्टी के साथ 2009 में सगाई की थी। तो उन्होंने शिल्‍पा को 3 करोड़ की अंगूठी पहनाई थी। वहीं शिल्पा और राज कुंद्रा ने जब 22 नवंबर 2009 को डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। तो ये शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक रही थी। इनकी शाही अंदाज में हुई शादी के सभी फंक्शन खंडाला में किए गए थे।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने रिसेप्‍शन में 80 किलो का ‘वेडिंग केक’ काटा था। शिल्‍पा ने ये केक मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के लिए रखा था और रिसेप्‍शन पार्टी में यह भारी-भरकम केक काटा था।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

वहीं मालूम हो कि शिल्‍पा ने अपनी शादी में 50 लाख की साड़ी, तीन करोड़ की रिंग पहनकर राज कुंद्रा के गले में वरमाला डाली थी। शिल्‍पा की लाल साड़ी में ‘स्वारोवस्की क्रिस्टल’ लगे हुए थे। शिल्‍पा की ये डिजाइनर साड़ी तरुण तहिलयानी ने तैयार की थी। वहीं राज कुंद्रा की शेरवानी डिजाइनर शांतनु और निखिल ने डिजाइन की थी।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

इसके अलावा जब शिल्‍पा दुल्‍हन के लिबास में सज धज कर शादी में मेहमानों के सामने आईं तो गहनों से लदी शिल्‍पा को देखकर सभी अचंभित हो गए थे। दुल्हन के जोड़े में शिल्‍पा बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

बता दें कि शिल्‍पा ने शादी में ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी। शिल्‍पा ने जो कुंदन की ज्‍वैलरी पहनी थी। उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए थी। शिल्‍पा के गहनों में सोना, हीरा और जवाहरात जड़े हुए थे। इन दोनों की शादी मैंगलोरियन रीति-रिवाज से हुई थी। वहीं शादी से पहले हल्दी, मेहंदी औऱ संगीत के ग्रैंड फंक्शन भी आयोजित किए गए थे।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

इन सबके अलावा बता दें कि रिपु सुदन कुंद्रा उर्फ़ राज कुंद्रा एक ऐसे बिज़नेसमैन रहें हैं। जिसकी खबरें फाइनेंस सेक्शन से ज्यादा अखबार के एंटरटेनमेंट सेक्शन में छपती रही है। जिसकी वजह कहीं न कहीं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ही रही। शिल्पा और राज की मुलाकात भी शादी के पहले कम फ़िल्मी नहीं रही थी। जैसे इंडिया में लोग ‘बिग बॉस’ के दीवाने हैं, वैसे ही इंग्लैंड के लोग इसी शो के संस्करण ‘बिग ब्रदर’ के दीवाने हैं। इसी शो में 2007 में शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की थी और इसे जीता भी था। जिसके बाद शिल्पा इंग्लैंड में खूब लोकप्रिय हो गईं थी।

Marriage Of Raj Kundra And Shilpa

राज कुंद्रा के घर में भी ‘बिग ब्रदर’ बिना मिस किए देखा जाता था। राज भी देखते थे और इंडियन कनेक्शन होने के नाते शिल्पा के लिए वोट भी किया करते थे। ऐसे में धीरे-धीरे इन दोनों की मुलाक़ात हुई और फ़िर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 18 साल की उम्र में शॉल बेचने वाले एक ग़रीब परिवार के राज कुंद्रा ने अपने जीवन में अथाह पैसे कमाएं, लेकिन अब अश्लील फिल्मों के निर्माण की वज़ह से जेल पहुँच गए हैं।

Back to top button