Trending

परियों से कम नहीं दिखती वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स की पत्नियां, आप भी देखें तस्वीरें…

किसी परी से कम नही दिखती वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स की पत्नियां। बॉलीवुड की हीरोइनें इनके सामने कुछ भी नहीं...

क्रिकेट हर किसी का पसंदीदा खेल है तो वहीं क्रिकेट के मैदान के बाहर क्रिकेटर क्या करते है? आज़कल इस विषय में भी खेल-प्रेमी दिलचस्पी लेने लगे हैं। जी हां खिलाड़ी कहाँ घूम रहें, किसको डेट कर रहें। उनकी पत्नी कैसी दिखती वग़ैरह-वग़ैरह। इतना ही नहीं यह तो हम सभी को पता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी एक अलग छवि के लिए जाने जाते हैं। उनका सिर्फ़ मैदान पर ही अजीबोगरीब रवैया नही होता बल्कि मैदान से बाहर भी कई बार ये फ़नी मोमेंट्स क्रिएट करते दिख जाते हैं।

West indies Cricketer And Wife

तो आइए हम जानते है आज इन्हीं वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में जो दिखने में किसी परी से कम नहीं दिखती और उनके आगे बॉलीवुड की हीरोइन तो कहीं से कहीं तक नहीं टिकती है। आइए जानते है…

West indies Cricketer And Wife


1) कार्लोस ब्राथवेट …

West indies Cricketer And Wife

कार्लोस ब्राथवेट वेस्टइंडीज की टीम के शानदार ऑलराउंडर है। कार्लोस ब्राथवेट ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम को टी-20 (T-20) विश्व कप का विजेता बनाया था। कार्लोस ब्राथवेट शानदार क्रिकेटर होने के साथ साथ अपनी खूबसूरत बीवी के वजह से भी सुर्खियों में रहते है। कार्लोस ब्राथवेट की पत्नी का नाम जेसिका फेलिक्स है। जेसिका दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।

2) क्रिस गेल…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zip 103 FM (@officialzip103fm)

क्रिस गेल वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ ओपनर है। क्रिस गेल प्रत्येक देश की टी-20 (T-20) लीग में खेलते हुए नजर आते हैं इसलिए पूरी दुनिया में इन्हें बेहद पसंद किया जाता है। इनकी पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इनकी पत्नी का नाम नताशा बैरिज है। इन दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी। यह खूबसूरत जोड़ा खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिता रही है।

3) कीरोन पोलार्ड…

West indies Cricketer And Wife

कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज की टीम से धाकड़ आल राउंडर है। यह खतरनाक खिलाड़ी आईपीएल में अपने खेल का शानदार नजारा पेश करता है। पोलार्ड आईपीएल में मुंबई की टीम की तरफ से खेलते है। पोलार्ड की पत्नी का नाम जेना अली है। यह कपल एक दूसरे को बेहद प्यार करते है। जेना की गिनती वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियों में की जाती है।

4) डेरेन सामी…

West indies Cricketer And Wife

डेरेन सामी वेस्टइंडीज के शानदार खिलाड़ी है। फिलहाल डेरेन सैमी ज्यादा क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आते हैं लेकिन वह अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सुर्खियों में रहते है। डेरेन सेमी की पत्नी को केथी डेनियल के नाम से जाना जाता है। कैथी खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी मॉडल और अभिनेत्रियों को फेल करती है। इनकी पत्नी की गिनती भी खूबसूरत क्रिकेटर्स की पत्नियों में की जाती है।

5) आंद्रे रसेल…

West indies Cricketer And Wife

आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर है। आईपील में इनके बल्ले का जलवा देखने को मिलता है। आंद्रे रसेल अपनी ताकतवर भुजाओं से बड़े बड़े शॉट लगाते है। इनकी पत्नी दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है। जेसिम सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है। यह खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी मॉडल और अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती है।

6) एस हेटमायर…

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज हेटमायर की पत्नी भी बहुत ही सुंदर और हॉट दिखती है। ऐसे मे यह कहानी आपको कैसी लगी हमे कमेंट कर अवश्य बताएं।

Back to top button